प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो। सौजन्य- जागरण ग्राफिक्स
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार यमुनापार में दशहरा मनाने के लिए आ रहे हैं। यमुनापार के लोगों के साथ ही लीला में लगे कलाकार व कारीगर पीएम को लेकर उत्सुक हैं। आइपी एक्सटेंशन स्थित श्रीरामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ में 72 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस पुतले की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस लगी हुई है। फरुखनगर के पुतला कारीगर मोहम्मद आजम व उनकी टीम में शामिल दस लोगों ने मिलकर पुतले को तैयार किया है। कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि रावण का पुतला 72, कुंभकरण का 66 और मेघनाथ का 60 फीट का होगा।
आइपी एक्सटेंशन स्थित सरस्वती अपार्टमेंट के पास मैदान में तैयार होते रावण कुंभकर्ण तथा मेघनाद के पुतले।जागरण
हुंकार भरता नजर आएगा पुतला
आकर्षक पुतले बनवाए गए हैं। रावण के पुतले का मुंह दहन से पहले खुलेगा और बंद भी होगा। वह हुंकार भरता हुआ नजर आएगा। बुधवार को वर्षा नहीं हुई तो दिन में ही तीनों पुतले खड़े कर दिए जाएंगे। विवेक विहार स्थित भव्य रामलीला कमेटी में इस बार 80 फीट का रावण, 75 कुंभकरण और 70 का मेघनाथ होगा।ludhiana-state,viral flu outbreak,ludhiana news,childrens health,flu symptoms,flu prevention,pediatric care,allergy treatment,asthma in children,flu vaccine, punjab weather, punjab weather update,Punjab news
शास्त्री पार्क स्थित विष्णु अवतार रामलीला कमेटी में दस सिर वाले वाले रावण का पुतला बनाया गया है, जिसकी ऊंचाई 65 फीट है। कुंभकरण 60, मेघनाथ 55 फीट ऊंचा बनाया गया है। सीबीडी ग्राउंड स्थित श्रीबालाजी रामलीला कमेटी में रावण 70, कुंभकरण 65 और मेघनाथ 60 फीट है। वर्षा के कारण कई लीलाओं में पुतले हल्के भीग गए हैं।
यह भी पढ़ें- महाष्टमी पर PM मोदी पहुंचे चित्तरंजन पार्क काली मंदिर, आधा घंटा पूजा कर मां से मांगी समाज की सुख-समृद्धि
यह भी पढ़ें- जिस सीआर पार्क के दुर्गा पंडाल में PM मोदी आज करेंगे पूजा, क्या है वहां का इतिहास?
 |