deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

दो साल में साइबर ठगी के मामलों में 2.13 करोड़ की रिकवरी, गाजियाबाद पुलिस ने जारी किए आंकड़े

Chikheang 2025-11-17 13:37:46 views 761

  

सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में दो साल में 527 ठगी के मामलों में लोगों ने 46.77 करोड़ से ज्यादा की रकम गंवाई है। ट्रांस हिंडन जोन पुलिस ने साइबर ठगी के आंकड़े जारी किए हैं। पुलिस का दावा है कि कई मामलों में त्वरित कार्रवाई कर लोगों को ठगी से बचाया भी गया लेकिन कई लोग अलग-अलग तरीकों से होने वाली साइबर ठगी का शिकार हो गए। लोगों को साइबर अपराधियों से सतर्क करने के लिए पुलिस समय-समय पर लगातार अभियान भी चलाती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि नवंबर 2023 से नवंबर तक 2025 ट्रांस हिंडन क्षेत्र के सातों थानों में 517 मुकदमे साइबर ठगी के दर्ज हुए। पुलिस को ऐसे मामलों में नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल (एनसीआरपी) पर 14,955 शिकायतें मिलीं। रिकवर की गई रकम को पीड़ितों तक पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि इंदिरापुरम, कौशांबी, खोड़ा, शालीमार गार्डन, टीला मोड़, लिंक रोड, साहिबाबाद थाने में साइबर टीम लगातार ठगी के मामलों को ट्रेस कर रही है। सर्विलांस पर लगाए गए ठगों के मोबाइल नंबर की संख्या भी हजारों में है। दूसरे राज्य का इनपुट मिलने पर तुरंत साइबर टीम वहां की पुलिस को भेजती है। रिकवरी का प्रतिशत ठगी गई रकम से काफी कम है। समय से शिकायत न मिलने से भी पुलिस को रिकवरी में काफी परेशानी आती हैं।
कौशांबी ने सबसे ज्याद की रिकवरी, इंदिरापुरम दूसरे नंबर पर

दो साल में इंदिरापुरम थाने में साइबर ठगी के 128 मामले दर्ज किए गए। इनमें पीड़ितों से 18.52 करोड़ से अधिक की राशि साइबर अपराधियों ने ठग ली। रिकवरी करते हुए इंदिरापुरम थाना पुलिस ने 40.18 लाख रुपये बरामद किए।

कार्रवाई करने में 42.12 लाख रुपये वापस लौटाकर कौशांबी पहले और 40.18 लाख रुपये वापस कर इंदिरापुरम पुलिस दूसरे नंबर पर रही है। साहिबाबाद थाने में दर्ज 99 मुकदमों में लोगों की नौ करोड़ से अधिक की रकम साइबर ठगों ने ऐंठ ली। थाना पुलिस ने 80.14 लाख की रिकवरी इसमें से की है।
थाना मुकदमे एनसीआरपी पर मिली शिकायतें ठगी रकम रिकवरी

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
116539