पौनिया लेकर फेसबुक पर डाली पोस्ट... हम जालिमों के लिए निकले
जागरण संवाददाता, बदायूं। बरेली बवाल को लेकर जहां पुलिस आरोपितों पर लगातार बड़ी से बड़ी कार्रवाई कर रही है, तो वहीं इस बवाल को लेकर फेसबुक पर पोस्ट करने वाले आरोपितों को मूसाझाग पुलिस बचाती नजर आ रही है।
आरोपितों ने पौनिया लेकर फेसबुक पर पोस्ट डाली थी कि हम जिनके लिए निकले हैं। रसूलअल्ला आज जालिमों ने आपके आशिकों पर बहुत जुल्म किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन उनके पास से पौनिया बरामद नहीं किया। उनका शांतिभंग में चालान कर दिया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बरेली बवाल के बाद से जिले में लगातार इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक जिले के कई खुराफाती लोग इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर चुके हैं और पुलिस लगातार उन पर कार्रवाई भी कर रही है लेकिन मूसाझाग पुलिस ऐसे आरोपितों को ही बचाने का प्रयास कर रही है।
थाना क्षेत्र के गांव मचलई निवासी अफसर अली नाम के युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर अवैध पौनिया लेकर फोटो प्रसारित किया था और उस पर टिप्पणी लिखी थी कि हम जिनके लिए निकले हैं, वह देख रहे हैं या रसूल अल्लाह आज जालिमों ने आपके आशिकों पर बहुत जुल्म किया है। इसके साथ ही बरेली बवाल के फोटो भी प्रसारित किए थे।
dehradun-city-general,news news ,governor kanya pujan,nari shakti samman,governor gurmeet singh,navratri kanya pujan,uttarakhand news,indian culture,women empowerment,religious ceremony,shardiya navratri,raj bhavan, राजभवन, उत्तराखंड राज्यपाल, नवरात्रि की खबर,uttarakhand news
इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया। तमाम लोगों ने इस पोस्ट की स्क्रीनशॉट लेकर थाना पुलिस को उपलब्ध कराए और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसी फोटो में अफसर अली के अलावा उसके गांव का फरमान अली भी दिखाई दे रहा था।
लोगों ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसको लेकर पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन फोटो में जो पौनिया दिखाई दे रही है। उसको बरामद नहीं किया। इसको लेकर क्षेत्र में व्यापक चर्चाएं हो रहीं हैं।
इस पोस्ट को लेकर विवाद का खतरा बना हुआ था। इससे दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। पौनिया के बारे में मैं दारोगा से पूछता हूं कि उन्होंने बरामद की है या नहीं।
-मान बहादुर सिंह, एसओ मूसाझाग
 |