Bihar Crime: प्रेमिका के साथ भागे युवक को पानीपत से शेखपुरा तक पीटा, तड़प-तड़प कर हुई मौत_deltin51

deltin33 2025-10-1 05:37:02 views 1268
  शेखपुरा में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या। फाइल फोटो





जागरण संवाददाता, शेखपुरा। अंतरजातीय प्रेम संबंध से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने युवक को हरियाणा के पानीपत में पकड़ने के बाद शेखपुरा लाने तक इतना पीटा कि उसका दम निकल गया। हैवानियत ऐसी कि रास्ते भर उसकी पिटाई करते रहे। जहां युवक की हालत मरणासन्न हो जाती, नजदीकी अस्पताल में उसका उपचार कराने के बाद फिर मारते-पीटते गंतव्य के लिए रवाना हो जाते। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दिल दहलाने वाली यह वारदात शेखपुरा थाना क्षेत्र के लालबाग मुहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार के 21 वर्षीय बेटे गोलू कुमार के साथ हुई। गोलू का मृत शरीर उसकी मां प्रतिमा देवी और रिश्तेदारों ने डॉ. पुरुषोत्तम के अस्पताल से सोमवार की शाम छह बजे बरामद किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।



एएसपी डा. राकेश कुमार ने बताया कि अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं। गोलू की मौत की बाबत लड़की के पिता और रिश्तेदारों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी की गई है। उसकी प्रेमिका की बरामदगी के लिए भी प्रयास जारी है।
17 जुलाई को प्रेमिका के साथ भागा था गोलू

गोलू का दूसरे मुहल्ले की एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों 17 जुलाई को घर से भाग गए। इसके बाद दोनों के रिश्तेदारों ने खोजबीन शुरू की। सूचना पर गोलू का भाई दिलीप कुमार और बहनोई सोनू कुमार दिल्ली गए थे, जहां उनकी मुलाकात लड़की के तीन रिश्तेदारों से हुई।



वे दिलीप और सोनू को बहला-फुसलाकर दिल्ली स्थित अपने घर लेकर गए और वहां दोनों को बंधक बना लिया। उन्हें कहा जा रहा था कि जब तक गोलू नहीं मिलता, तब तक वे इसी घर में रहेंगे। काफी मिन्नतें करने पर पांच दिनों बाद लड़की के रिश्तेदारों ने गोलू के भाई और बहनोई को मुक्त किया।
28 को आखिरी बार गोलू से हुई थी बात

प्राथमिकी के अनुसार, गोलू के भाई दिलीप को लड़की के पिता और एक महिला रिश्तेदार ने 28 सितंबर को काल की। उन्होंने बताया कि गोलू उनकी गिरफ्त में है और वे उसे लेकर बिहार लौट रहे हैं। उसी शाम करीब छह बजे गोलू की उसके भाई से बात कराई गई।dehradun-city-general,cyber fraud,investment scam,Vikasnagar,Sahaspur Kotwali,cyber crime,online cheating,telegram scam,financial fraud,digital theft,Rajat Kumar, विकासनगर की खबर, ठगी, साइबर ठगी, देहरादून में साइबर ठगी,uttarakhand news   



तब उसने बताया कि उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है। उसके हाथ और पैर की हड्डी टूट गई है। सिर भी फोड़ दिया गया है। उसकी हालत बिगड़ने पर मथुरा (उत्तरप्रदेश) के एक अस्पताल में उसे लाया गया है। गोलू ने जान बचाने की गुहार लगाई और कहा कि ये लोग रास्ते में मुझे मार डालेंगे।
भर्ती कराने के बाद मां को दी सूचना

सोमवार को गोलू को शेखपुरा के डा. पुरुषोत्तम के अस्पताल में भर्ती कराने के बाद लड़की के पिता ने सूचना दी। उसने गोलू की मां को बताया कि धर-पकड़ में वह (गोलू) छत से कूद गया था, जिससे वह जख्मी हो गया। इस कारण उसे डॉ. पुरुषोत्तम के यहां भर्ती कराया गया।



उस वक्त प्रतिमा देवी लखीसराय जिले के महसौना स्थित मायके में थीं। इस कारण वह शाम छह बजे अस्पताल पहुंचीं तो लड़की के पिता और रिश्तेदार वहां से भाग गए। अस्पताल में गोलू मृत अवस्था में मिला।

यह भी पढ़ें- गोपालगंज से दिल्ली, सूरत और वाराणसी का सफर आसान, थावे जंक्शन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस शुरू



यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के मंत्री जयंत राज को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी, लुधियाना से एक आरोपी गिरफ्तार



like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com