deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

12,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है ये टैबलेट, 12.1-इंच की हो सकती है स्क्रीन

LHC0088 2025-11-16 12:51:38 views 112

  

Poco जल्द ही अपना नया Pad M1 टैबलेट लॉन्च कर सकता है। Photo- Poco Pad 5G



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Poco Pad M1 के बारे में चर्चा है कि ये पिछले साल के Poco Pad के सक्सेसर के तौर पर डेवलपमेंट में है। अब एक टिप्स्टर ने Xiaomi सब-ब्रांड के इस कथित टैबलेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि इसमें Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट मिलेगा, जिसके साथ LPDDR4X RAM होगी। Poco Pad M1 में 12.1-इंच 120Hz LCD स्क्रीन होने की उम्मीद है। ये Android 15 और 12,000mAh बैटरी के साथ शिप हो सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Poco Pad M1 के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे के मुताबिक, Poco Pad M1 का 8GB RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वेरिएंट EUR 349 (लगभग 36,000 रुपये) में मिलेगा। कहा जा रहा है कि इसमें 12.1-इंच (1,600 x 2,560 पिक्सल) LCD स्क्रीन होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए, इस कथित टैबलेट में 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलने की उम्मीद है।

बताया जा रहा है कि इसमें Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट होगा, जिसके साथ LPDDR4X RAM और UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज होगी। मिली जानकारी के मुताबिक Xiaomi सब-ब्रांड माइक्रोSD स्लॉट भी देने वाला है जिससे स्टोरेज बढ़ाया जा सकेगा। Poco Pad M1 HyperOS 2 पर चलेगा जो Android 15 पर बेस्ड होगा और इसमें क्वाड स्पीकर्स होंगे।

कनेक्टिविटी फीचर्स में टैबलेट में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और USB 2.0 शामिल हो सकते हैं। इसका डायमेंशन 279.8 x 181.65 x 7.5mm होने की उम्मीद है और वजन 610g बताया गया है। Xiaomi Pad M1 को IP54 रेटिंग मिल सकती है जिससे सीमित धूल और पानी से सुरक्षा मिलेगी।


POCO Pad M1 full specs, renders & price!

- Snapdragon 7s Gen 4 | LPDDR4X + UFS 2.2
- 12.1“ LCD, 2560 x 1600, 120Hz
- 8MP Main
- 8MP Selfie
- 12000mAh, 33W | USB 2.0
- Android 15, HyperOS 2
- Quad speakers, microSD slot, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, IP53 rated
- 279.8 x 181.65 x 7.5… pic.twitter.com/UFU67sO4nC — Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) November 15, 2025


टिप्स्टर के मुताबिक, टैबलेट में 12,000mAh बैटरी हो ससकती है। ये 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है। Poco Pad M1 को पहले TDRA (टेलीकम्युनिकेशन्स एंड डिजिटल गवर्नमेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी) वेबसाइट पर देखा गया था, जो इसके जल्द लॉन्च का संकेत देता है। ये लिस्टिंग सिर्फ Wi-Fi मॉडल के लिए थी।

चर्चा है कि Xiaomi सब-ब्रांड Poco Pad M1 को Redmi Pad 2 Pro के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश करने वाला है, जिसे सितंबर में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए EUR 299.90 (लगभग 31,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें: नहीं पड़ेगी लाइन में लगने की जरूरत, PhonePe-WhatsApp जैसे ऐप्स से ऐसे खरीदें दिल्ली मेट्रो टिकट
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
110618