तलाश में लगी दो थानों की पुलिस, फिर भी गिरफ्त से दूर निलंबित सिपाही ।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। दो जनसेवा केंद्र संचालकों को वर्दी का रौब दिखाकर 80 हजार रुपये की ठगी करने का आरोपित निलंबित सिपाही अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। रामगढ़ और थाना उत्तर पुलिस ने उसकी तलाश में हाथरस, फर्रूखाबाद, इटावा और मैनपुरी जिले में दबिश दे चुकी है, लेकिन कुछ पता नहीं चला। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्वजन से पूछताछ में पता चला कि वह उनसे भी ज्यादा संपर्क नहीं रखता है। आरोपित सिपाही की तैनाती हाथरस में थी, लेकिन वह निलंबित चल रहा था। थाना उत्तर से सौ मीटर की दूरी पर स्थित जनसेवा केंद्र संचालक दीपक गुप्ता से सिपाही गजेंद्र सिंह ने अपने मोबाइल पर 20 हजार रुपये स्थानांतरित करा लिए।
una-crime,Una GST Inspector Arrest, Una News, Himachal Pradesh News, GST Inspector take Bribe, GST Inspector Arrest, Bribe by Vigilance Team, Una Bribe Case,GST Inspector Bribe,Himachal Pradesh Corruption,Vigilance Bureau Trap,Anshul Dhiman Arrest,Corruption Case Himachal Pradesh,GST Inspector Himachal Pradesh, Himachal Crime, ,Himachal Pradesh news
रकम खाते में आने के बाद यह कहकर चला गया कि उसका एक साथी आ रहा है, उससे पैसे लाकर देगा। उसने खुद को थाना दक्षिण एसओजी टीम का सिपाही बताया था। एक घंटे बाद उसने रामगढ़ में रैपुरा रोड पर जनसेवा केंद्र संचालक राकेश कुमार से खुद को एसओजी का सिपाही बताकर तीन बार में कुल 60 हजार रुपये आनलाइन खाते में डलवा लिए थे। इसके बाद गायब हो गया था।
दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई। ठगी का आरोपित सिपाही गजेंद्र सिंह मूलरूप से इटावा का रहने वाला है। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपित की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई लेकिन अभी पकड़ में नहीं आया। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
 |