प्रयागराज के मशहूर स्कूल के नाम से बनाए गए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इंस्टाग्राम पर सेंट जोसेफ स्कूल एंड कालेज और उसके प्रिंसिपल वाटर डिसिल्वा को बदनाम करने का मामला सामने आया है। इससे परेशान प्रिंसिपल ने सिविल लाइंस थाने में अज्ञात के खिलाफ आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गलत सूचना प्रसारित कर प्रतिष्ठा धूमिल की गई
सेंट जोसेफ स्कूल एंड कालेज के प्रिंसिपल का आरोप है कि किसी ने उनके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाई। इसके बाद उस आइडी के जरिए भ्रामक और आपत्तिजनक गतिविधियां संचालित क जा रही है। स्कूल और उनके बारे में भी गलत सूचना प्रसारित करते हुए प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है।
प्रिंसिपल ने पहले साइबर सेल में की थी शिकायत
आठ सितंबर 2025 को विद्यालय के एक शिक्षक की मृत्यु संबंधी फर्जी खबर प्रसारित की गई थी। फर्जी आइडी के जरिए की जा रही इस कारस्तानी का पता चलने पर सबसे पहले प्रिंसिपल ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें- Allahabad University : स्नातक प्रथम वर्ष में फेल 2,000 छात्रों को एक मौका, 4 वर्षीय UG में प्रवेश मिल सकेगाBadshah Rolls-Royce Cullinan,Rolls-Royce Cullinan India,Badshah car collection,Luxury SUV purchase,Celebrity car ownership,Rolls-Royce Cullinan features,Automobile news,Indian rapper Badshah,Rolls-Royce Cullinan price,Automotive luxury cars
सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज
साइबर सेल में शिकायत दर्ज करने के बाद भी वहां से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद सेंट जोसेफ स्कूल एंड कालेज के प्रधानाचार्य ने सिविल लाइंस थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी। इसके आधार पर सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा कायम किया।
यह भी पढ़ें- SSC Head Constable Recruitment : दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल भर्ती को आनलाइन आवेदन शुरू, कुल 509 पद, अंतिम तिथि भी जान लें
साइबर सेल की मदद ले रही पुलिस
प्रिंसिपल ने फर्जी आइडी को बंद कराने और संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने की मांग की है।सिविल लाइंस थाने की पुलिस का इस संबंध में कहना है कि साइबर सेल की मदद से प्रकरण की जांच की जा रही है। ऐसा करने वालों को पुलिस गिरफ्तार करेगी।
 |