Punjab News: ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक शुरू होने से लोगों को मिली राहत। फोटो जागरण
ऋषि चंद्र, नवांशहर। ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक शुरू होने से नवांशहर में रोजाना 30 से 35 लोग रोजाना टेस्ट के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी बैकलॉग पूरा होने में सफल लग सकता है। इससे पहले आंकड़ा 10 से 15 के बीच ही था। बता दें कि विजिलेंस विभाग की तरफ से 07 अप्रैल को ड्राइविंग टैस्ट कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद बंद पड़ा टेस्ट ट्रैक दो महीने बाद जून महीने में फिर से चालू हो गया था, जिससे लोगों को बढ़ी राहत मिली है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पिछले महीनों से ट्रैक पर टैस्ट देने वालों में अधिकतर वही लोग हैं जिनका टैस्ट ट्रैक बंद होने के कारण नहीं हो पाया था। ट्रैक बंद होने से बैकलॉग लगातार बढ़ता चला गया और कई लोगों के लाइसेंस भी एक्सपायर हो गए। हालात ये थे कि लोग कार्यालय में काम शुरू होने के बारे में पूछने तक भी नहीं आते थे और बस स्टैंड के गेट से ही काम शुरू हुआ या नहीं पूछकर वापस लौट जाते थे।
लेकिन काम शुरू होने पर अब लोगों को बढ़ी राहत मिली है और रोजाना टैस्ट ट्रैक पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। उधर लाइसेंस आदि अप्लाई करने में सहायक करने वाले लोगों का कहना है कि ट्रैक बंद होने के बाद जिन लोगों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बन चुके थे उनके पक्के लाइसेंस बनने के टैस्ट नहीं हो पा रहे थे, लेकिन अब टैस्ट ट्रैक चलने से लोगों को काफी राहत मिली है और अब काम ने भी रफ्तार पकड़ी है।gonda-general,Married woman beaten to death,Husband booked for murder,Domestic violence case,Gonda crime news,Uttar Pradesh murder,Family dispute death,Poonam Pandey murder,Nawabganj crime,Spouse killing,Crime news India,Uttar Pradesh news
ऐसे मामलों में सरकार को पहले बनानी चाहिए दूसरी व्यवस्था
रोड सेफ्टी अवेयरनेस सोसायटी के सदस्य हरपरभ महल सिंह ने कहा कि जिस तरह पिछ्ला कदम उठाने से पहले अगला कदम जमीन पर रखना जरूरी होगा है, वैसे ही चाहिए तो ये था कि जिस दिन ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई, उससे अगले दिन ही नए कर्मचारियों की वहां नियुक्ति की जानी चाहिए थी। जागरूकता व कार्रवाई के साथ-साथ जरूरी है कि हम अपनी व्यवस्था को भी दुरुस्त रखें।
नहीं आने दी जाएगी कोई मुश्किल
उधर इस संबंध में आरटीओ इंद्रपाल ने कहा कि रोजाना 30 से 35 लोगों के टैस्ट लिए जा रहे हैं और टैस्ट का कार्य भी बढ़ी तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी तरह की कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी।
 |