ICAI CA January 2026: यहां देखें पूरा शेड्यूल।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट पेपर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीए फाइनल परीक्षा की पहली सीरीज 17 नवंबर, 2025 और दूसरी सीरीज 04 दिसंबर, 2025 से शुरू होने जा रही है। इसके अलावा, सीए इंटरमीडिएट परीक्षा की पहली सीरीज 18 नवंबर, 2025 और दूसरी सीरीज 06 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। ऐसे में जो उम्मीदवार सीए फाइनल या सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे यहां पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Maruti Swift price,Maruti Suzuki Swift,Swift price cut,GST rate cut,Indian hatchback cars,Hyundai Grand i10 Nios,Maruti Swift ZXi Plus AMT,Festive season offers,Car price reduction,Automobile industry India
सीए फाइनल पहली सीरीज
- फाइनेंशियल रिपोर्टिंग- 17 नवंबर, 2025
- एडवांस्ड फाइनेंशियल मैनेजमेंट- 19 नवंबर, 2025
- एडवांस्ड ऑडिटिंग एश्योरेंस और प्रोफेशनल एथिक्स- 21 नवंबर, 2025
- डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड इंटरनेशनल टैक्सेशन- 24 नवंबर, 2025
- इनडायरेक्ट टैक्स लॉ- 26 नवंबर, 2025
यह भी पढ़ें: BPSC HOD Recruitment 2025: आवेदन करने की आज लास्ट डेट, जल्द कर लें अप्लाई
 |