ट्रंप के गाजा पीस प्लान से पीछे हटेंगे नेतन्याहू? पढ़ें फलस्तीन के दर्जे पर क्या है इजरायल का प्लान

LHC0088 2025-9-30 22:41:30 views 1252
  नेतन्याहू ने कहा कि अब पूरी दुनिया हमास पर दवाब बना रही है। (फाइल फोटो)





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की 20-सूत्री शांति योजना को मानने के कुछ घंटे बाद ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस समझौते के तहत फिलिस्तीनी राज्य की किसी भी संभावना को सिरे से खारिज कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वाशिंगटन में ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने इस प्रस्ताव को ऐतिहासिक करार दिया, लेकिन इसके कुछ हिस्सों को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश भी की। उन्होंने दावा किया कि यह योजना हमास को अलग-थलग करने में कामयाब रही है।


\“हमने बाजी पलट दी...\“

नेतन्याहू ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक दौरा था। हमास हमें अलग-थलग करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हमने बाजी पलट दी और हमास को ही अलग कर दिया।“


अब पूरा विश्व, जिसमें अरब और मुस्लिम देश भी शामिल हैं, हमास पर दबाव बना रहा है कि वह ट्रंप के साथ मिलकर बनाए गए हमारे शर्तों को माने, ताकि सभी बंधकों को वापस लाया जाए, जबकि इजरायली सेना (आईडीएफ) गाजा में बनी रहे।



बेंजामिन नेतन्याहू, प्रधानमंत्री, इजरायल




מסכמים ביקור חשוב בארה״ב.

עדכון קצר ממני אליכם >>

pic.twitter.com/SmVo642hfx— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) September 29, 2025



फलस्तीनी राज्य पर नेतन्याहू का इंकार

नेतन्याहू ने वीडियो में साफ किया कि इस समझौते में फलस्तीनी राज्य की स्थापना का कोई जिक्र नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह समझौता फलस्तीनी राज्य की ओर इशारा करता है, तो उन्होंने दो टूक कहा, “बिल्कुल नहीं। यह समझौते में लिखा ही नहीं है।“

उन्होंने आगे कहा, “हमने साफ कहा कि हम फलस्तीनी राज्य का पुरजोर विरोध करेंगे।“ नेतन्याहू ने दावा किया कि ट्रंप भी इस बात से सहमत हैं कि फलस्तीनी राज्य आतंकवाद के लिए बड़ा इनाम होगा।



हालांकि, व्हाइट हाउस की ओर से जारी योजना में साफ तौर से गाजा के पुनर्विकास और फलस्तीनी प्राधिकरण में सुधारों के बाद “फलस्तीनी आत्मनिर्णय और राज्य की ओर एक विश्वसनीय रास्ता” छोड़ने की बात कही गई है। यह बयान नेतन्याहू के दावों के ठीक उलट है, जो समझौते की शर्तों को लेकर भ्रम पैदा करता है।

यह भी पढ़ें: \“पहले इजरायल हुआ गाजा प्लान पर तैयार, फिर दी हमास को चेतावनी\“, नेतन्याहू से मुलाकात के बाद बोले ट्रंप

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140086

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com