बरेली में उपद्रव करने वालों के खंगाले जा रहे दस्तावेज, असलहा होंगे निरस्त; 11 अपराधी जिला बदर_deltin51

LHC0088 2025-9-30 22:06:28 views 1263
  बरेली में उपद्रवियों पर पुल‍िस ने क‍िया था लाठीचार्ज।





जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में उपद्रव करने वालों को चिह्नित करने के बाद उनके दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। उनके असलहों के लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे। इसके साथ ही जिले से 11 अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई भी की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

शुक्रवार को शहर में हुए उपद्रव में भीड़ ने पुलिस पर पथराव के साथ फायरिंग भी की थी। ऐसे उपद्रवियों को लगातार चिह्नित कर पुलिस जेल भेज रही है। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि जिले में 12 आपराधिक प्रवृति के लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर और पाबंद की कार्रवाई की गई है।

firojabad-crime,cyber criminals, cyber crime, online fraud, financial scam, trading scam, gold trading fraud, web developer job scam, cyber criminals, online task scam, investment fraud, Firozabad cyber crime,Uttar Pradesh news   

भोजीपुरा के अलीनगर निवासी फिरोज, किला के लीचीबाग निवासी फरमान, स्वालेनगर के अशरफ, शेरगढ़ के गांव बंजरिया के बाबू, इज्जतनगर में बिहारमान नगला के राशिद अली, देवरनियां के आसपुर खेड़ा निवासी नादिर खां, तिगड़ी गांव निवासी साकिब, मानपुर गांव के आरिफ, बहेड़ी के सिली जागीर निवासी शाकिर कुरैशी, बारादरी के काजी टोला निवासी अजीम को जिला बदर कर दिया है। वहीं, बहेड़ी के गांव इटौआधुरा निवासी दानिश को पाबंद किया है। इन अपराधियों पर जिले कि विभिन्न थानों में मुकदमे पंजीकृत हैं।



यह भी पढ़ें- बरेली में उपद्रव के समय मौलाना तौकीर रजा को कि‍सने दी अपने घर में पनाह? यारी न‍िभाने वाले प‍िता-पुत्र गए जेल

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140056

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com