लोकतंत्र पर हमला, राहुल गांधी को मिली धमकी पर गरजे जैन (राहुल गांधी File Photo)
जागरण संवाददाता, अंबाला। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने कहा कि कांग्रेस सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को एक टीवी बहस में खुलेआम दी गई मौत की धमकी केवल एक व्यक्ति के विरुद्ध नहीं, बल्कि पूरे लोकतंत्र, उसकी संवैधानिक मर्यादा और जनता के हक़ की आवाज़ के विरुद्ध एक दुस्साहसिक हमला है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने कहा कि यह घटना हमारी राजनीतिक संस्कृति पर कलंक है और इसने भारतीय लोकतंत्र की रीढ़ में सिहरन पैदा कर दी है।
जैन ने तीखे शब्दों में कहा कि यह प्रश्न केवल राहुल गांधी का नहीं, बल्कि देश की उस लोकतांत्रिक आत्मा का है, जो विरोध, असहमति और विचार-विमर्श की संस्कृति को जीवित रखती है। उन्होंने पूछा कि क्या यह धमकी किसी सुविचारित सियासी साज़िश का हिस्सा है?bareilly-city-general,Bareilly City news,Bareilly rioters crackdown,Goonda Act,district extradition,Bareilly police action,license cancellation,criminal identification,Avinash Singh DM,crime news Bareilly,Uttar Pradesh news
क्या यह संकेत है कि अब बहस की जगह धमकियों ने ले ली है और सत्ता पक्ष असहमति को हिंसा से कुचलने का इरादा रखता है?। उन्होंने मांग की कि धमकी देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई हो और सत्ता पक्ष को राष्ट्र से सार्वजनिक क्षमा मांगनी चाहिए।
रोहित जैन ने कहा कि लोकतंत्र डर और धमकी से नहीं, बल्कि संवाद, संवेदनशीलता और न्याय से मज़बूत होता है। कांग्रेस पार्टी इस संघर्ष में पीछे नहीं हटेगी और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेगी।
 |