प्रयागराज के कटघर मुहल्ले में दुर्गा पूजा पंडाल में करंट लगने से मृत शिवानी की फाइल फोटो। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माता-पिता की छोटी सी लापरवाही उनकी बच्ची के लिए भारी पड़ गई। घर से अकेले निकलकर दुर्गा पूजा देखने गई 11 वर्षीय शिवानी उर्फ लाडो करंट की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौत हो गई तो परिवार में मातम छा गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उधर, घटना से दुर्गा पूजा पंडाल में मौजूद लोगों खलबली मच गई। घटना से नाराज परिवार आधी रात थाने पहुंच गया। कमेटी के पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष मुट्ठीगंज अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा कायम किया गया है।
मुट्ठीगंज निवासी मजदूर की बेटी थी शिवानी
मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के काशीराज नगर मुहल्ले में रहने वाला धर्म निषाद मजदूरी करता है। परिवार में पत्नी और बच्चे हैं। बताया जाता है कि बेटी शिवानी सोमवार रात बिना घर में किसी को बताए ही मुहल्ले में लगे दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंच गई। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। यह देख वहां मौजूद लोग हतप्रभ रहे गए। किसी तरह बच्ची को अलग किया।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में काली स्वांग के बीच फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, फरार चाचा की तलाश में पुलिस दबिश, चलाई थी कई राउंड गोली
अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत बताया
मुहल्ले की लड़की होने के कारण उसकी पहचान हो गई। खबर पाते ही पुलिस भी पहुंची और फिर परिवार वालों के साथ उसे लेकर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल गई। वहां डाक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया, इससे परिवार में मातम छा गया।
बच्ची के पिता ने सुरक्षा में लापरवाही का लगाया आरोप
शिवानी उर्फ लाडो करंट की चपेट में आने से हुई मौत के मामले में दुर्गा पूजा कमेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। बच्ची के पिता धर्म निषाद ने कमेटी पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसके आधार पर मुट्ठीगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। उधर, बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिवार वाले पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं।
bigg boss 19, bigg boss 19 nominations, bigg boss 19 contestants, bigg boss 19 elimination, bigg boss 19 episodes, bigg boss 19 jio hotstar, awez darbar, baseer ali, shubhi joshi, who is shubhi joshi, awez darbar ex girlfriend, tv news, tv gossip
यह भी पढ़ें- Prayagraj Weather News : घने बादल कर रहे बारिश, दशहरा के दिन हो सकती है वर्षा, क्या कहता है मौसम विभाग?
क्या कहते हैं मुट्ठीगंज थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष मुट्ठीगंज अरुण कुमार सिंह ने बताया कि करंट की चपेट में आने से लड़की की मौत हुई थी। करंट बिजली के खंभे में उतरा था या फिर कहीं और, इसकी जांच की जा रही है।
पूजा पंडाल में यह सावधानी अवश्य बरतें
-पूजा पंडाल में खुले तार न रखें।
-तारों को पंडाल में लगे लोहे के एंगल से दूर रखें।
-तार कहीं से काटा न हो, इसे जरूर देख लें।
-पूजा पंडालों में करंट से बचाव के संबंध में स्लोगन लगे सूचनापट लगाएं।
-बीच-बीच में लोहे के एंगल से दूर रहें, इसका अनाउंस करते रहें।
करंट उतरने पर इस नंबर पर करें फोन
-05322404030
-9450963774
 |