search

Keoti Vidhan Sabha Chunav Result : केवटी सीट पर खिला BJP के मुरारी मोहन झा जीते

cy520520 2025-11-14 22:38:24 views 519
  

डा. मुरारी मोहन झा। सौ. कार्यकर्ता  



डिजिटल डेस्क, दरभंगा।(Keoti Vidhan Sabha Election Result 2025)।  विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद केवटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। दूसरी बार इस क्षेत्र में कमल खिला है।

इस बार के चुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक डा. मुरारी मोहन झा ने आइएनडीआइए समर्थित राजद प्रत्याशी डा. फराज फातमी को 7578 मतों के अंतर से हराकर दोबारा विधायक चुने गए हैं।

मुरारी मोहन झा को 71881मत मिले। वही फराज फातमी को 64303 मत मिले। जबकि आल इंडिया मजलिस-ए -इतेहादुल मुस्लिम के मोहम्मद अनीसुर रहमान 6010 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 के चुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी डा. मुरारी मोहन झा ने राजद के कद्दावर नेता और बिहार के पूर्व मंत्री आइएनडीआइए समर्थित राजा प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्विकी को 5126 मतों से हराकर विधायक चुने गए थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  • मुरारी मोहन झा- भारतीय जनता पार्टी- 71881-7578 मत से विजसी
  • फराज फातमी- राष्ट्रीय जनता दल-64303
  • मोहम्मद अनिसुर रहमान- आल इंडिया मजलिस-ए इतेहादुल मुस्लिमीन--6010
  • बिल्टू सहनी- जन सुराज पार्टी- 4062
  • धीरेन्द्र कुमार धीरज- निर्दलीय-2334
  • मनोज कुमार महतो- बहुजन समाज पार्टी- 762
  • बलराम ठाकुर--निर्दलीय-600
  • गुलाब बाबु राईन- निर्दलीय--415
  • योगेश रंजन- प्राउटिष्ट सर्व समाज-400
  • मोहम्मद पिन्टू खान- अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी-221
  • नोटा--2087

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140061

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com