deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

बरनाला में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार चोरों को किया गिरफ्तार; सोना और नकदी बरामद_deltin51

LHC0088 2025-9-30 20:06:35 views 880

  बरनाला पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया काबू।





जागरण संवाददाता, बरनाला। पुलिस ने स्थानीय राम बाग रोड पर सोने-चांदी और लाखों रुपये की चोरी के मामले में चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से नकदी, सोना-चांदी, कार व नकली नंबर प्लेटें बरामद की गई हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी डी अशोक कुमार ने बताया कि आठ अगस्त को सुनील कुमार निवासी गली नंबर दो, नजदीक म्यूनिसिपल कमेटी कार्यालय बरनाला अपने परिवार के साथ लुधियाना में रिश्तेदारों से मिलने गए थे।



वह घर वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे और घर से करीब 15 लाख रुपये की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण व अन्य जरूरी दस्तावेज चोरी हो चुके थे। शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर पुलिस ने थाना सिटी बरनाला में मुकदमा नंबर 369 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने सुखमंदर सिंह उर्फ मंदर निवासी खापियावाली, जिला मुक्तसर, गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी निवासी लादेरकिमा, थाना सदर, कैथल, हरियाणा, गुरविंदर सिंह उर्फ सुनील उर्फ सीलू सरपंच निवासी जिला कैथल, हरियाणा व हरविंदर सिंह उर्फ प्रिंस निवासी खरका, थाना सदर, गुहला, कैथल, हरियाणा को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया।

sirmaur-common-man-issues,Himachal Pradesh Bus Accident, HRTC Bus Accident, Sirmaur Bus Accident, Rajgarh Shimla Bus Accident, Sirmaur News, HRTC bus accident in Sirmaur, Himachal Pradesh road accident,Rajgarh Dhali Dibber bus accident, HRTC bus accident injured, Shimla Route, Road Accident, ,Himachal Pradesh news   

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों का अदालत द्वारा पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। आरोपितों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
यह हुआ बरामद

आरोपितों से तीन लाख 77 हजार रुपये, 484.10 ग्राम चांदी, 32.95 ग्राम सोना, एक वेरना कार, छोटी सब्लें, पेचकस, दो वॉकी-टॉकी, फर्जी नंबर प्लेट और दो प्लास्टिक डमी पिस्तौल।

विभिन्न पुलिस थानों में पहले ही मामले दर्ज सुखमंदर सिंह उर्फ मंदिर के खिलाफ विभिन्न जिलों में 9 मामले, गुरविंदर सिंह गुरी व गुरविंदर सिंह उर्फ सुनील उर्फ सीलू सरपंच के खिलाफ एक-एक मामला व हरविंदर सिंह उर्फ प्रिंस के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।


बकनाडा का पीआर डिपोर्टेड भी गिरोह में शामिल

गौरतलब है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी उर्फ विशाल थिंड भी शामिल है, जिसे कनाडा से डिपोर्ट किया गया है।

उसके खिलाफ कनाडा में कई मामले दर्ज हैं। हरविंदर सिंह उर्फ प्रिंस मलेशिया से लौटा है। सुखमंदर सिंह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है।  

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68329