चैतन्यानंद सरस्वती के फोन में एयरहोस्टेस की तस्वीरें मिली हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किए चैतन्यानंद सरस्वती के मोबाइल फोन में कई एयरहोस्टेस की भी पुलिस को तस्वीरें मिली हैं। चैतन्यानंद ने उन एयरहोस्टेस के साथ फोटो खिंचवा रखी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
डीसीपी दक्षिण पश्चिम जिला का कहना है कि वह पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। पूछताछ के दौरान लगातार झूठ बोल रहा है। उसकी दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में लेकर उसके साथ चैत्यानंद का आमना-सामना करवाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, उसके मोबाइल फोन से कई और लड़कियों के चैट्स मिले हैं। चैट्स में सरस्वती लड़कियों को झांसा देकर बरगलाने की कोशिश कर रहा है और प्रलोभन दे रहा है।
यह भी पढ़ें- सिर्फ 17 छात्राओं से छेड़छाड़ नहीं... अब खुले चैतन्यानंद के खतरनाक राज, ब्रिक्स आयोग से क्यों जुड़ा कनेक्शन?noida-crime,Noida news,morphed photos,cyber crime,arrested relative,Phase 2 police station,family harassment,online defamation,cyber crime investigation,crime news,Uttar Pradesh news
बताया गया कि उसने कई एयरहोस्टेस के साथ फोटो खिंचवा कर अपने फोन में रखे हैं। कई लड़कियों के मोबाइल डीपी (DP) के स्क्रीन शॉट्स चैत्यानंद ने अपने मोबाइल में रखे हुए थे। दिल्ली पुलिस के सवालों के वह गोलमोल जवाब दे रहा है।
यह भी पढ़ें- 31 जुलाई से चैतन्यानंद की गिरफ्तारी तक, कानून के शिकंजे में कैसे फंसी गर्दन; अब रिमांड पर उगलेगा पूरा सच
वहीं, सख्ती से पूछताछ और उसके खिलाफ मौजूद सबूतों को दिखाने पर ही वह पुलिस के सवालों के जवाब देता है। जांच में उसके फर्जीवाड़े का लगातार एक से एक जानकारी पुलिस को मिल रही है।
 |