वसुंधरा में बंदरों का आतंक, सोसायटी में कर रहे नुकसान
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में वसुंधरा सेक्टर-4 सी में वार्तालोक अपार्टमेंट, आदर्श सोसायटी, प्रज्ञा कुंज सोसायटी समेत आसपास के लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं।
लोगों का कहना है कि बच्चों पर बंदर अचानक से हमला कर देते हैं। इसके अलावा सोसायटी में भी काफी नुकसान कर रहे हैं। निवासियों ने नगर निगम और वन विभाग से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।
gorakhpur-city-crime,Gorakhpur City news,Gorakhpur crime news,E-rickshaw theft,Jewelry theft Gorakhpur,Ramgarhtal police station,Santal Kabir Nagar,Malauli Chak incident,Theft of gold jewelry,CCTV footage Gorakhpur,Uttar Pradesh crime,Uttar Pradesh news
स्थानीय निवासी अनुराग पंवार ने बताया कि दो दिन पहले वार्तालोक सोसायटी में बंदरों ने पानी की टंकी का पाइप तोड़ दिया, जिससे एक फ्लैट में पानी भर गया। डर के चलते लोग बच्चों को पार्क में भेजने से भी डरते हैं। बुजुर्गाें का भी ऐसा ही हाल है। महिलाएं बाजार से कुछ सामान लेकर आएं तो बंदर झपट्टा मारकर इसे छीन लेते हैं। बच्चों पर हमले की कई घटनाएं भी आसपास के क्षेत्रों में हुई हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने बताया कि आदर्श पार्क सोसायटी के पिछले वाले हिस्से में बंदरों ने अपना डेरा जमा लिया है। बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग निवासियों ने की है।
 |