deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

गाजियाबाद में तीन विद्युत उपकेंद्रों की बढ़ेगी क्षमता, 10 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ_deltin51

LHC0088 2025-9-30 17:06:01 views 1241

  ओवरलोडिंग और पावरकट की समस्या से राहत मिलेगी।





विजयभूषण त्यागी, मुरादनगर। नगर के क्षेत्र में विस्तार होने व नई कालोनियों के बसने के कारण बहुत से उपकेंद्रों पर उनकी क्षमता से अधिक भार पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए विद्युत निगम आने वाले दिनों में नगर के तीन विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता में वृद्धि करा रहा है । उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ने से उनसे सम्बद्ध 10 हजार उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वर्तमान में मुरादनगर क्षेत्र मे कुल 15 विद्युत उपकेंद्र हैं। इन उपकेंद्रों उपखंड़ों को छोटे 5 एमवीए, मंझले 10 व 15 एमवीए व बड़े 20 एमवीए की क्षमता हैं। मांग आपूर्ति में गैप होने के चलते अक्सर उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने की मांग की जाती है। लोगों की मांग को देखते हुए विद्युत निगम क्षेत्र के तीन उपकेंद्रों की क्षमता को बढ़ाने जा रहा है।



पहले चरण के लिए ओल्ड मुरादनगर, असालतनगर व गोयल इस्पात उपकेंद्र का चयन किया गया। क्षमता वृद्धि के तहत ओल्ड मुरादनगर को बढ़ाकर 5 से आठ एमवीए, असालतनगर को 5 से 10 एमवीए व गोयल इस्पात को भी 5 से 10 एमवीए का किया जाएगा।

कार्यक्रम के तहत ओल्ड मुरादनगर के उपकेंद्र में क्षमता बढ़ाने का काम शुरू भी हा चुका है। अन्य उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि भी माह के अंत की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इन उपकेंद्रों के संबद्ध क्षेत्र के लोगों की मांग के आधार पर कार्रवाई की गई है। क्षमता बढ़ने से क्षेत्र के सात हजार उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिलेंगी।




उपकेंद्रों के अलावा उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की क्षमता में भी होगी वृद्धि



देखने में आया है कि जिले में बहुत अपने कनेक्शन की क्षमता से अधिक मात्रा में बिजली का उपभोग कर रहे हैं। दस वर्ष पूर्व किसी के कनेक्शन की क्षमता दो केवी थी तो वर्तमान में वह चार केवी स्तर बिजली उपभोग कर रहा है। इसी प्रकार चार केवी वाले की दर छह केवी या अधिक है। कनेक्शन चार्ज से बचने के लिए उपभोक्ता क्षमता बचवाने से बचते हैं।mathura-crime,Mission Shakti Kendra,womens issues resolution,Kotwali women matters,Vrindaavan police station,womens legal assistance,female police officer,women complaint resolution,district legal services authority,women related matters,Uttar Pradesh news   



इस प्रकार के उपभोक्ता की संख्या नगर में पांच हजार से अधिक बताई गई है। बिजली के बिलों के आधार पर इस प्रकार के कनेक्शनो का पता लगाकर उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके लिए विद्युत निगम आपके द्वारा अभियान के तहत के सर्वे करके उपभोक्ताओं के कनेक्शन का वास्तविक लोड पता किया जा रहा है।


मुरादनगर की विद्युत वितरण व्यवस्था



  • कुल कनेक्शन- 80 हजार
  • शहरी कनेक्शन- 30 हजार
  • ग्रामीण कनेक्शन- 45 हजार
  • कुल उपकेंद्र- 14
  • ट्रांसफार्मर-2500
  • फीडर लाइन- 40








अधिकारी कथन- ओवरलोडिंग व बिजली कटौती की समस्या से लोगों को राहत देने के लिए संबंधित उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। आने वाले दिनों में मांग के आधार पर दूसरे केंद्रों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। - दुर्गेश कुमार, अधिशासी अभियंता, मुरादनगर




like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67686