search

एरिक मजूमदार की बारात में सुधा मूर्ति और किरण मजूमदार शॉ का एनर्जेटिक डांस वायरल! देखें वीडियो

LHC0088 2025-11-13 15:47:34 views 1227
एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति मजूमदार शॉ को साथ में खुशी-खुशी डांस करते हुए देखा जा सकता है। यह डांस किरण मजूमदार शॉ के भतीजे एरिक मजूमदार की शादी की बारात में किया गया है। एरिक, किरण के भाई रवि मजूमदार के बेटे हैं।



राजनेता और उद्यमी अनिल शेट्टी द्वारा शेयर की गई इस क्लिप में दोनों प्रमुख हस्तियां अन्य मेहमानों के साथ ढोल की थाप पर मुस्कुराते और नाचते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, “एक शादी में सुधा मूर्ति और किरण मजूमदार शॉ के साथ डांस। मेरे डांस स्टेप्स को नजरअंदाज करें क्योंकि मैं सत्तर साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को इतनी ऊर्जा के साथ देखकर बहुत खुश था।“










संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/an-explosion-was-reportedly-heard-near-the-radisson-hotel-in-mahipalpur-delhi-fire-brigade-dispatched-three-fire-engines-article-2281409.html]Delhi Blast News: दिल्ली के महिपालपुर में रेडिसन होटल के पास जोरदार धमाका, 3 दमकल रवाना
अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 10:24 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-results-2025-prediction-exit-polls-live-updates-nitish-kumar-nda-mahagathbandhan-tejashwi-yadav-who-will-win-on-november-14-jdu-jan-suraaj-liveblog-2281310.html]Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार में NDA की लहर! कड़ी सुरक्षा में EVM
अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 9:54 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-assembly-election-result-speculation-nda-government-again-according-to-betting-market-big-bet-on-nitish-kumar-win-article-2281194.html]Bihar Assembly Election: सट्टा बाजार में NDA की बयार, नीतीश कुमार की जीत पर लगा है तगड़ा दांव
अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 10:03 AM

एक प्रसिद्ध अकादमिक की शादी



अमेरिका में रहने वाले एरिक मजूमदार, कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कंप्यूटिंग, मैथमैटिकल साइंसेज और इकोनॉमिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्होंने हाल ही में एश्ले पौरनामदारी से विवाह किया है।



इस नवविवाहित जोड़े ने बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया। इस समारोह में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने एक्स पर एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा, “बेंगलुरु में एश्ले पूर्णमदारी और एरिक मजूमदार के विवाह समारोह में शामिल हुआ। नवविवाहित जोड़े को जीवन भर खुशियों, प्यार और साथ की कामना करता हूँ।“



एरिक मजूमदार के बारे में अधिक जानकारी



डॉ. एरिक विवेक मजूमदार एक शिक्षाविद और शोधकर्ता हैं, जो नवंबर 2021 में बायोकॉन लिमिटेड के बोर्ड में एक नॉन-एक्जीक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए। उनकी शैक्षणिक यात्रा और व्यावसायिक उपलब्धियों ने उन्हें इंजीनियरिंग, मशीन लर्निंग और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में पहचान दिलाई है।



कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Caltech) में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत डॉ. एरिक मजूमदार का शोध इंजीनियरिंग और मशीन लर्निंग के संगम पर केंद्रित है। बायोकॉन की रिपोर्ट के अनुसार, वे समाजिक प्रणालियों में लर्निंग एल्गोरिदम की सीमाओं का अध्ययन करते हैं और वास्तविक जीवन में उपयोग होने वाले मशीन लर्निंग टूल्स के डिजाइन पर काम करते हैं।



एरिक मजूमदार ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी पूरी की है। इससे पहले, उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी।



यह भी पढ़ें: Delhi Blast News: दिल्ली के महिपालपुर में रेडिसन होटल के पास जोरदार धमाका, 3 दमकल रवाना
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: new casino 2024 Next threads: pachinko casino game
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
141464

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com