प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। पश्चिम बंगाल की टिकिया पारा के पास पुलिस ने चार किलो सोना व पांच लाख रुपये नकद के साथ जमशेदपुर के चार युवकों को हिरासत में लिया है।
यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल के हावड़ा के ग्रामीण एसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर किया है। हिरासत में लिए गए युवकों में एक जमशेदपुर के सोनारी पंचवटीनगर निवासी, दूसरा मानगो बालीगुमा निवासी तथा तीसरा टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर के पास रहता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, बोलेरो चालक का नाम पता नहीं चल पाया। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के हावड़ा के ग्रामीण एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो में करोड़ों का सोना व नकदी के साथ कुछ युवक हावड़ा में है।
सूचना के बाद हावड़ा के ग्रामीण एसपी ने घेराबंदी कर बोलेरो को टिकियापाड़ा में रुकवाया। जब गाड़ी की तलाशी ली तो पुलिस की आंखे खुली रह गई।bhagalpur-business-finance,News about Bank Holidays, Bank Holidays October 2025, Bank Holidays In October 2025, Bank Holidays List October 2025, October Bank Holidays LIST, Dussehra 2025, Chhath Puja 2025, Chhath Puja Kab Hai, अक्टूबर 2025 बैंक अवकाश, अक्टूबर 2025 बैंक छुट्टी, अक्टूबर 2025 में बैंक कितने दिन बंद है, अक्टूबर 2025 बैंक बंदी, आज बैंक बंद है कि खुला, बैंक अवकाश अक्टूबर 2025,Bihar news
बोलेरो में चार किलो सोना व पांच लाख रुपये नकदी के साथ चालक समेत नितिन सिंह, प्रवीण सिंह, सुमित रजक को पकड़कर बंगाल पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सोना किसका है, कहां जाता है, कहां से आता है।
जमशेदपुर के सोना व्यापारी का कहना है कि कोलकाता या अन्य स्थानों से कमीशन लेकर कुछ लोग सोना लाने का काम करते हैं। वहां से सोना लाकर जमशेदपुर के सोना दुकानों में जरूरत व मांग के अनुसार दिया जाता है।
इधर इस संबंध में जमशेदपुर के एसएसपी से पुछा गया तो उन्होंने बस सिर्फ इतना जवाब दिया कि अब तक पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है।
 |