नहर में गिरी ट्रैक्टर ट्राली, चालक की मौत। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, समालखा। नामुंडा गांव के पास दिल्ली पैरलल नहर में एक ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर गिर गई, जिससे चालक राजबीर (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वह गन्नौर के नयाबांस गांव से धान लोड कर समालखा मंडी की ओर जा रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया। राजबीर अपने छह भाइयों में दूसरे नंबर पर था और उसके दो बेटे तथा दो बेटियां हैं। बच्चों की शिक्षा और विवाह की जिम्मेदारी उसके कंधों पर थी।PoK protests,Pakistan Administered Kashmir,Jammu Kashmir Awami Action Committee,Gilgit Baltistan protests,human rights violations PoK,India Pakistan relations,Kashmir conflict,Azad Kashmir,political unrest PoK,Neelum Jhelum project
स्थानीय बुजुर्ग नफे सिंह ने बताया कि राजबीर बली (गन्नौर) सोनीपत का निवासी था और पास के गांव में एक किसान का ट्रैक्टर चलाता था। वह पट्टे पर जमीन लेकर खेती करता था। सुबह उसने धान लेकर एक चक्कर पूरा किया था लेकिन दूसरे चक्कर में यह हादसा हुआ।
राजबीर ने चार एकड़ का धान लोड कर दो ट्रालियों को जोड़ रखा था। हादसा नामुंडा नहर पुल से 50 मीटर पहले हुआ। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर असंतुलित होने का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रैक्टर और ट्रालियों को निकालने के लिए दो हाइड्रे की मदद ली गई। राजबीर के छोटे भाई और भतीजे मौके पर रोते हुए नजर आए।
 |