चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल
जागरण संवाददाता, अमेठी। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी की रविवार देररात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में अपराधी को गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस कर्मियों ने घायल अपराधी का इलाज कराकर पूछताछ की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोतवाल रवि कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी अनूप कुमार सिंह व सर्विलांस प्रभारी दयाशंकर मिश्र रविवार की देररात वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वायरलेस सेट पर बताया गया कि नौगिरवा चौराहे पर पुलिस चेकिंग से बचते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति काली बाइक से मुंशीगंज की तरफ भाग रहा है।patna-city--election,Bihar Elections 2025,Congress candidates selection,Patna City news,Bihar Congress,NDA government allegations,Screening committee meeting,Candidate selection process,Bihar political news,Assembly elections 2025,Indian culture traditions,Bihar news
पुलिस टीम ने नौगिरवा से मुंशीगंज नहर पटरी पर घेराबंदी कर ली। सामने से आ रहे अपराधी ने पुलिस को देख बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। तभी बाइक फिसल कर गिर गई। अपराधी ने पुलिस टीम पर तमंचा से फायर कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में अपराधी को गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया। घायल अपराधी की पहचान मुंशीगंज के बानथान निवासी अरुण पुत्र बैजनाथ के रूप में हुई।
पूछताछ में अपराधी ने जिले में कई जगह पर चोरियां करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने तमंचा, कारतूस, खाली खोखा, मोबाइल व 1,400 रुपये नकद जब्त करते हुए बाइक सीज कर दी।
 |