यूपी में पिछड़ा वर्ग की बेटियाें की शादी में 60 हजार रुपये अनुदान की तैयारी।- सांकेतिक तस्वीर
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पिछड़े वर्ग की गरीब बेटियों को शादी के लिए उनके परिवारों को और अधिक आर्थिक सहायता देने की तैयारी हो रही है। वर्तमान में शादी अनुदान के रूप में 20 हजार रुपये दिए जाते हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अब इसे तीन गुणा बढ़ाकर 60 हजार करने का प्रस्ताव तैयार किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विभाग द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब परिवारों की बेटियों के लिए शादी अनुदान योजना का संचालन कर रहा है। इसमें एक लाख रुपये प्रतिवर्ष तक की आय वाले परिवारों की बालिग बेटियों की शादी पर 20 हजार रुपये की राशि, अनुदान के रूप में दी जाती है। योजना के तहत एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों की शादी को ही अनुदान दिया जाता है। आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता होती है। वहीं निराश्रित महिला या विधवा महिला आवेदकों को वरीयता दी है और उनको आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। योजना के तहत विभाग वर्ष 2017 से लेकर वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक आठ साल में
राशि को बढ़ाए जाने की मांग लंबे समय से उठ रही है। इसके लिए विभाग ने पूर्व में अनुदान राशि को 35 हजार रुपये करने का प्रस्ताव तैयार किया था, अब इसमें और बढ़ोतरी की गई है। पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने बताया कि अब अनुदान को 60 हजार रुपये करने का प्रस्ताव भेजा गया है। इससे पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। विभाग ने वर्ष 2047 तक 24 लाख बेटियों की शादी के लिए 14,400 करोड़ रुपये की सहायता देने का लक्ष्य रखा है।muzaffarpur-general,Muzaffarpur News,BIAADA land allotment,Bihar industrial development,Amnesty policy 2025,North Bihar entrepreneurs,Bihar news
योजना की स्थिति
वित्तीय वर्ष लाभार्थी वितरित राशि (लाख रुपये में)
2017-18
75110
15222
2018-19
96907
19382
2019-20
100000
20000
2020-21
37500
7500
2021-22
74997
14999.40
2022-23
37500
7500
2023-24
52553
10510
2024-25
100000
20000
2025-26 (अगस्त तक)
34916
6983.20
कुल
610483
122096.60
 |