गोपालगंज से दिल्ली के लिए सीधी ट्रे्न सेवा शुरू, सांसद ने Amrit Bharat Express को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना_deltin51

Chikheang 2025-9-30 02:36:36 views 1290
  गोपालगंज से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत। फोटो जागरण





संवाद सूत्र, थावे (गोपालगंज)।  गोपालगंज जिले के लिए ऐतिहासिक दिन रहा जब सोमवार को थावे जंक्शन से पहली बार दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई। सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

स्टेशन परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था और बैंड-बाजा और फूलों से यात्रियों का स्वागत कर माहौल को उत्सव जैसा बना दिया गया।  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन और रेल यात्री मौजूद रहे।  



मौके पर बीजेपी विधायक कुसुम देवी और एमएलसी राजीव कुमार भी शामिल हुए।  स्थानीय लोगों ने इसे गोपालगंज के विकास की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया। लंबे समय से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की मांग उठ रही थी, जो अब पूरी हो गई है।  



जानकारी के अनुसार, 05133/05134 छपरा - आनंद बिहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन (द्विसाप्ताहिक) किया जाएगा। ट्रेन थावे जंक्शन से होकर गुजरेगी। छपरा से ट्रेन सुबह 11 बजे रवाना होकर सिवान 11:50 बजे, थावे 12:30 बजे, गोरखपुर 3:20 बजे और आनंद बिहार टर्मिनल सुबह 8 बजे पहुंचेगी।  



इससे गोपालगंज वासियों को सिवान, छपरा और यूपी के गोरखपुर जाने की परेशानी से छुटकारा मिल गया है।  यात्रियों ने भी अपनी खुशी जाहिर की। एक यात्री ने बताया कि अब हमें दिल्ली या गोरखपुर जाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह सेवा हमारे लिए सुविधा और समय की बचत का बड़ा माध्यम है।  



एक अन्य यात्री ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए भी राजधानी से सीधे जुड़ाव मिलेगा। सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्रालय के सहयोग से यह सपना साकार हुआ है। panchkoola-state,haryana,Haryana Mandi,Electronic Weighing Scales,Haryana Agriculture,Mandi Rules Haryana,E-Khared App,Haryana Kisan Kalyan,Crop Procurement,Grain Markets Haryana,Digital Moisture Meter,Haryana Mandi 2025,Haryana news   



उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में गोपालगंज से और भी बड़े शहरों के लिए सीधी ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।  
ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कल से

गोपालगंज के थावे जंक्शन से मंगलवार से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है। सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन सुबह 5 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।  



थावे जंक्शन पर इसकी तैयारियों का कार्य जोरों पर चल रहा है। ट्रेन का मार्ग और ठहराव के बारे में पदाधिकारियों ने बताया कि 19045/19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन थावे से यात्रा प्रारंभ कर मशरख, छपरा, वाराणसी होते हुए सूरत पहुंचेगी।  



इस नई सेवा से गोपालगंज और आसपास के जिलों के लोगों को दूरदराज़ शहरों तक सीधी और सुविधाजनक यात्रा का अवसर मिलेगा।  

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार की बड़ी सौगात, 11,921 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास



यह भी पढ़ें- Vaishali News: ट्रेन में बिना टिकट यात्रा पर रेलवे का शिकंजा, 5 महीने में वसूले इतने करोड़ रुपये

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142684

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com