शादी के बाद पहली बार पत्नी अमरीन कौर के साथ रामपुर पहुंचे विक्रमादित्य सिंह का भव्य स्वागत किया गया। जागरण
संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर (शिमला)। Vikramaditya Singh, हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं नगर नियोजन मंत्री विक्रमादित्य सिंह नवरात्र के दौरान सोमवार को पहली बार नवविवाहिता के साथ रामपुर स्थित राज दरबार में पहुंचे। नवविवाहित दंपती का रामपुर में पारंपरिक और भव्य स्वागत किया गया। उनकी पत्नी डॉ. अमरीन कौर भी पहली बार राज दरबार पहुंचीं। इस मौके पर पूर्व सांसद और प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष राजमाता प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहीं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विक्रमादित्य सिंह रामपुर के भद्राश पहुंचे, वहां स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों, फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए गए थे। राज परिवार की बहू के रूप में डॉ. अमरीन कौर के प्रथम आगमन पर राज दरबार में विशेष पूजा-अर्चना और गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पटाखों की गूंज और वाद्ययंत्रों की धुनों से पूरा परिसर गूंज उठा।
भीमा काली मंदिर में करेंगे धार्मिक अनुष्ठान
वहीं मंगलवार को विक्रमादित्य सिंह सराहन में भीमा काली मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। भीमा काली राज परिवार की कुल देवी हैं। तकलेच जाकर आपदा प्रभावित सड़कों का निरीक्षण करेंगे, झाकड़ी में जिम का उद्घाटन करेंगे। mahendragarh-general,Mahendragarh news,Ateli Mandi bajra procurement,Haryana farmer distress,MSP for bajra,Government procurement issues,Crop damage due to rain,Farmers protest Haryana,Anita Yadav Congress,Mahendragarh agriculture news,Bajra sample failure,Haryana news
यह भी पढ़ें- हिमाचल के PWD मंत्री एवं युवा नेता विक्रमादित्य सिंह का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, लंदन में मिलेगा पुरस्कार
सुन्नी में जिलास्तरीय दशहरा उत्ससव का उद्घाटन करेंगे
वहीं, पहली अक्टूबर को गानवी में पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा कर दोपहर बाद रामपुर लौटेंगे। दो अक्तूबर को वे रामपुर से सुन्नी में जिलास्तरीय दशहरा उत्सव का उद्घाटन करेंगे और शाम को शिमला के टुटू में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- Himachal Panchayat Chunav: पंचायतों का आरक्षण रोस्टर जारी होने में क्यों हुई देरी? 25 सितंबर तय थी तिथि
यह भी पढ़ें- Himachal Panchayats पंचायतों में 2 अक्टूबर को होगी विशेष ग्राम सभा, बीपीएल चयन सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा
 |