स्कूलों में गैर शिक्षक कर्मचारियों की 10 बजे हाजिरी लगेगी। प्रतीकात्मक फोटो
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Govt School, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों की हाजिरी अब मोबाइल एप (स्विफ्ट-चैट, वीएसके) पोर्टल पर लगेगी। गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए इसमें बदलाव किया गया है। निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग आशीष कोहली की ओर से इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही इनकी तुरंत पालना का भी आदेश दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके तहत सभी गैर-शिक्षक कर्मचारियों को सुबह 10 बजे तक स्विफ्ट-चैट (वीएसके) पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य किया गया है। वहीं, स्कूलों के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक सुबह 10:30 बजे तक शिक्षण और गैर-शिक्षण दोनों कर्मचारियों की उपस्थिति की रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।
उपनिदेशकों को जारी किए निर्देश
शिक्षा विभाग के निदेशक ने स्पष्ट किया कि यह नियम गर्मी और सर्दी बंद स्कूलों दोनों पर समान रूप से लागू होगा। इसके साथ ही, सभी उपनिदेशकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन आदेशों को अपने अधीन सभी स्कूलों तक तुरंत पहुंचाएं और सुनिश्चित करें कि इनका सख्ती से पालन हो।
लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई
शिक्षा निदेशक ने चेतावनी दी है कि उपस्थिति दर्ज करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले स्कूल प्रमुखों पर कार्रवाई की जाएगी। vaishali-general,Vaishali news,Yogi Adityanath photo edit,arrest for social media post,religious incitement arrest,Lalganj news,Bihar crime news,cybercrime arrest,objectionable post arrest,Vaishali police action,social media controversy,Bihar news
पहले जारी किया था यह आदेश
इससे पहले बीते 25 सितंबर को विभाग ने शिक्षकों की हाजरी को लेकर आदेश जारी किए थे। उसमें ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 9:30 और शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 10:30 बजे से पहले हाजिरी लगाने के निर्देश दिए थे। शिक्षकों के साथ गैर शिक्षकों के लिए भी यही समय तय किया गया था। अब इसमें संशोधन किया गया है।
यह भी पढ़ें- CBSE संबद्धता के लिए स्कूलों को खुद करना होगा आवेदन, प्रधानाचार्यों ने गिनाई कमियां; ये सुविधाएं होने पर ही मिलेगी मान्यता
यह भी पढ़ें- हिमाचल के 100 सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य जानेंगे CBSE के नियम, शिक्षकों से मांगा आप्शन; विभाग ने तेज की प्रक्रिया
 |