310 किमी. सड़कें होंगी गड्ढामुक्त, चल रहा कार्य।
जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। सड़कों को गड्ढामुक्त करने के मुख्यमंत्री के फरमान के बाद लोक निर्माण विभाग ने अभियान चलाकर सड़कों को चिह्नित कर लिया है।
इनमें से अधिकांश दशहरा तक ठीक नहीं की जा सकेंगी। दीपावली तक भी कार्य पूरा हो पाएगा, इसको लेकर संशय है। कारण, मांग के अनुरूप शासन से धन नहीं मिला है।hardoi-general,news,Hardoi Nagar Palika,dilapidated streets construction,Hardoi street repair project,nagar palika tender process,Hardoi infrastructure development,street construction budget,road repair project,Hardoi road maintenance,city street improvement,urban development initiatives,Uttar Pradesh news
विभाग की ओर से 310 किलोमीटर लंबाई की 170 सड़कें चिह्नित की गई हैं। इनकी मरम्मत के लिए शासन से 480 लाख रुपये की मांग की गई थी। इसके सापेक्ष 98 लाख रुपये पैचिंग के मद में विभाग को उपलब्ध कराए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इं. अरुण कुमार का कहना है कि सबसे पहले पूजा मार्गों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य था। इसे लगभग पूरा कर लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ सप्ताह में सभी चिह्नित सड़कों का कार्य पूरा करा लिया जाएगा।
 |