अभिनेता शक्ति कपूर और राजेश खन्ना (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shakti Kapoor को सिनेमा जगत का दिग्गज अभिनेता माना जाता है। अपने एक्टिंग करियर में हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं क करीब 700 फिल्मों में अपने अभिनय की धाक जमाने वाले शक्ति को राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की एक फिल्म में काम करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस मूवी में विलेन का रोल अपने हाथ में लेने के लिए शक्ति कपूर ने अपना हुलिया पूरी तरह से बदल लिया था ताकि फिल्म का डायरेक्टर उनसे इंप्रेस हो जाए। आइए जानते हैं कि इस लेख में राजेश खन्ना को शक्ति कपूर की कौन सी मूवी के बारे में जिक्र हो रहा है।
शक्ति कपूर ने बदला था हुलिया
कहा जाता है कि फिल्मों में काम करने लिए हर किसी को काफी संघर्ष करना पड़ता है। कई कलाकारों ने अपनी स्ट्रगल स्टोरीज में इस बात की जानकारी दी है कि एक रोल के लिए उन्हें क्या-क्या पापड़ पेलने पड़े थे। ऐसा ही एक किस्सा शक्ति कपूर के साथ जुड़ा हुआ है, जब उन्होंने राजेश खन्ना की फिल्म धनवान (Dhanwan) में खलनायक बनने के लिए अपने लुक के साथ खिलवाड़ कर लिया था।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड विलेन शक्ति कपूर भी हो जाते किडनैप...इस कारण बचे, बिजनौर पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
दरअसल आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार 1980 में निर्देशक सुरेंद्र मोहन धनवान की तैयारी में लगे हुए थे। फिल्म में लीड रोल में राजेश खन्ना मौजूद थे और सेकंड लीड के लिए मेकर्स की तलाश जारी थे, जो मूवी में खलनायक बनने वाला था। शक्ति को जब इस बात की भनक लगी तो वह सुरेंद्र से इस रोल को मांगने के लिए उनके ऑफिस पहुंच गए।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
लेकिन सुरेंद्र ने उनसे ये कहकर मना कर दिया कि तुम्हारी शक्ल अभी विलेन रोल के लिए फिट नहीं बैठती है। ये बात सुनकर शक्ति कपूर अपना दिमाग लगाया और शक्ल पर काला रंग पोतकर वह दोबारा से सुरेंद्र के दफ्तर पहुंचे। ये देखकर फिल्म के निर्देशक इंस्प्रेस हुए और उन्होंने शक्ति कपूर को धनवान सौंप दी। हालांकि, कमर्शियल तौर पर 1981 में रिलीज हुई धनवान एक एवरेज फिल्म रही।
शत्रुघ्न सिन्हा थे पहली पसंद
दरअसल धनवान के लिए मेकर्स की पहली पसंद अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा थे। उनको जहन में रखकर मूवी का लीड रोल लिखा गया था। लेकिन बाद में बिजी शेड्यूल के चलते वह इस मूवी को करने में असमर्थ रहे और बाद में ये किरदार राजेश खन्ना ने निभाया था। धनवान में राजेश एक अहंकारी बिजनेसमैन के रोल में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के चलते Sharmila Tagore के हाथ से फिसली थी फिल्म, Asha Parekh की एंट्री के बाद बनी ब्लॉकबस्टर |