कैथल में फोन पर बातचीत को लेकर युवक पर चाकू से हमला। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, कैथल। युवती से फोन पर बातचीत की रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गया। गांव जखवाला पिहोवा निवासी अनिकेत की शिकायत पर दनौली करनाल के नीरज, साहब सिंह, मक्खन सिंह, अजय और विपिन के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अनिकेत ने बताया कि वह बिजली के सामान की रिपेयर का काम करता है और पिछले दो महीने से अपनी मौसी के घर गांव धौंस में रह रहा है। उसकी मौसी के घर के पास दनौली करनाल की एक युवती है, जिसके साथ उसके छोटे भाई पलविंद्र की फोन पर बातचीत होती है।shamli-city-crime,Shamli News,Shamli honor killing,honor killing India,family violence,crime news Shamli,murder case Uttar Pradesh, illegal firearm,domestic dispute,Whatsapp Chatting Reason, UP News, शामली समाचार,Uttar Pradesh news
इसी कारण युवती के भाई और परिवार वाले उनसे रंजिश रखते हैं। 29 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे, अनिकेत मौसी के घर था, तभी युवती की बुआ का लड़का विपिन उसे किसी काम से बाहर बुलाने आया। विपिन ने उसे बातों में लगाकर दूर ले जाकर वहां पहले से मौजूद सभी आरोपितों के साथ मिलकर मारपीट की।
साहब सिंह ने चाकू से उसकी कमर पर वार किया। शोर सुनकर गांव के लोग आए, तो सभी आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 |