युवक को बंधक बनाकर लाखों के आभूषण लूट ले गए बदमाश
संवाद सूत्र, दोस्तपुर (सुलतानपुर)। रविवार की रात बदमाशों ने रोहियावां गांव में धावा बोला। एक महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर व युवक को बंधक बनाकर लाखों के आभूषण लूट ले गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। धर्मेंद्र निषाद के घर में बदमाश छत से होकर घुसे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गैलरी में सो रही महिला लक्ष्मी को नशीला पाउडर सुंघाकर बेहोश कर दिया। लघुशंका करने गए परिवार के सदस्य सत्यम जैसे ही कमरे में पहुंचे, मौजूद तीन बदमाशों ने उन्हें पकड़कर हाथ-पैर बांध, मुंह में कपड़ा ठूंसकर बंधक बना लिया। इसके बाद आराम से बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के लाखों के आभूषण समेट ले गए।
gurgaon-general,church in Tikli village, church construction halted,Tikli village protest,religious conversion allegations,village unity threatened,agricultural land dispute,Tikli village church,Mahapanchayat against church,Haryana news
बदमाश दूसरे कमरे में जा रहे थे, तभी दुर्गापूजा देखकर परिवार के अन्य सदस्य वापस लौट आए। मौके की नजाकत भांप बदमाश भाग निकले। सत्यम ने किसी तरह कमरे में रखे स्टैंड फैन को पैर से गिराया। आवाज सुनकर परिवारजन कमरे में घुसे तो उनको बंधा देख दंग रह गए।
उन्हें बंधन मुक्त किया। लक्ष्मी की हालत गंभीर देख रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है, रात में पुलिस टीम गई थी। अभी तहरीर नहीं पड़ी है।
यह भी पढ़ें- यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, छात्र समेत दो की मौत और 10 घायल
 |