सुहेलवा से रेस्क्यू तेंदुए को हुआ ट्राइग्लिसराइड। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चिड़ियाघर के पशु अस्पताल में रह रहे तेंदुए को ट्राइग्लिसराइड्स हो गया है। शरीर में सूजन होने के बाद चिकित्सकों ने इसके खून की जांच कराई, जिसमें इस बीमारी की पुष्टि हुई। इसके अलावा तेंदुए का थायराइड और सामान्य से कई गुना कोलोस्ट्राल भी बढ़ा मिला है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, मैलानी की दोनों आंखें 90 प्रतिशत खराब हो चुकीं हैं। इसके सही होने की उम्मीद भी नहीं है। तेंदुए को बलरामपुर के सुहेलवा से रेस्क्यू कर चिड़ियाघर लाया गया था। पशु अस्पताल में रखकर उसका उपचार किया जा रहा था।
agra-city-common-man-issues,Aadhaar card update,biometric update fees,UIDAI,Aadhaar services,Aadhaar card download,Aadhaar KYC,Aadhaar update charges,Aadhaar biometric,Aadhaar card,Aadhaar fees,Uttar Pradesh news
14 साल का था तेंदुआ
चिड़ियाघर के उप निदेशक व मुख्य पशु चिकित्सक डा. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि तेंदुए की उम्र 14 वर्ष है। कुछ दिन पहले इसके शरीर में हो रहे सूजन को देखकर आइवीआरआइ बरेली के चिकित्सकों की सलाह पर खून की जांच कराई गई। रिपोर्ट में ट्राइग्लिसराइड, थायराइड और कोलेस्ट्राल बढ़ने की पुष्टि हुई।
बीमारी के अनुसार उसका उपचार चल रहा है। हालांकि वह सामान्य तरीके से भोजन और पानी ले रहा है। वहीं मौलानी की खराब आंखों की जांच के लिए बाहर से विशेषज्ञों की टीम आई थी। जांच में उसकी दोनों आंखें 90 प्रतिशत खराब मिलीं और सही होने की उम्मीद नहीं होने पर उपचार बंद कर दिया गया।
 |