deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

ग्रेटर नोएडा में नकली सोने के बिस्किट और जेवर बेचने वाला सर्राफा दुकानदार चढ़ा पुलिस के हत्थे_deltin51

Chikheang 2025-9-29 15:05:54 views 626

  नकली सोने के बिस्किट व जेवर बेचने वाला सर्राफा दुकानदार चढ़ा पुलिस के हत्थे।





जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में नकली सोने के आभूषणों को असली बताकर धोखाधड़ी करने वाले सर्राफा दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से सोने व चांदी के नकली जेवरात, सिक्के व मूर्ति के साथ 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सूरजपुर स्थित पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्टे सोसायटी में दिवाकर सिंह ने सोसायटी के बाहर स्थित मार्केट में सर्राफा की दुकान से 30 अप्रैल को दो 30 ग्राम, एक 50 ग्राम व एक 35 ग्राम के चार सोने के बिस्किट के साथ एक सोने का हार खरीदा था। जिसकी कुल कीमत डेढ़ करोड़ थी।



पीड़ित ने पूरा भुगतान सर्राफा दुकानदार को तत्काल कर दिया था। पीड़ित का दावा है कि सर्राफा दुकानदार ने सोने को 24 कैरेट का बताया था। जांच कराई तो हार व बिस्किट नकली निकले। आरोपित दुकान बंद करके फरार हो गया था।

पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपित सर्राफा कारोबारी की तलाश कर रही थी। आरोपित सर्राफा दुकानदार की पहचान गाजियाबाद इंदरापुरम साया अपार्टमेंट के पंकज कपूर के रूप में हुई है।noida-general,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,ATS Noida,Rope Launcher,Anti-Terrorism Squad,India ExpoMart,High-Tech Weapons,Greater Noida News,Uttar Pradesh news   



पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित कम कीमत में शुद्ध सोने के गहनों का झांसा देकर लोगों को नकली धातु से बने आभूषण बेच रहा था। जिसे लोग स्वर्णकार समझकर अपने जेवर आदि भी गिरवी रखने लगे थे। मार्च के महीने में सौरभ नाम के व्यक्ति ने अपनी चैन गिरवी रखकर एक लाख 30 हजार रुपये लिए थे। सौरभ ने एक लाख रुपये वापस कर दिए थे।

30 हजार शेष थे जिस पर आरोपित को लालच आ गया था। जिसके पश्चात आरोपित सेक्टर 142 में ज्वेलर्स की दुकान खोलकर वहां पर भी लोगों के साथ धोखाधड़ी करने लगा था। विषय में थाना सेक्टर -142 में भी मामला दर्ज है। इसके साथ ही आरोपित के खिलाफ गाजियाबाद में सात मामले पंजीकृत है। वह गैंग्स्टर मामले में भी वांछित चल रहा था।





like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73660