नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, सरिया (गिरिडीह)। गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड क्षेत्र स्थित एक गांव की कक्षा आठ की आदिवासी छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। साथ ही साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को बराकर नदी में फेंक दिया, जिसे रविवार की दोपहर बरामद किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्वजन ने बिरनी थाना क्षेत्र (भरकट्टा ओपी) के थोरिया गांव निवासी गुलाम मोहीउद्दीन पर दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इधर, इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।
साथ ही आरोपित के दूसरे समुदाय के होने के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
नहाने के दौरान बनाया शिकार
लड़की के पिता ने बताया कि शनिवार को करीब 12:00 बजे बेटी घर से यह कहकर निकली थी कि बराकर नदी में स्नान करने जा रही है। इसी बीच गुलाम घर आया और कुछ खाने को मांगा। हमारे यह कहने पर कि घर में कोई नहीं है, बच्ची भी नदी गई है, वह चला गया।
इधर, उसके जाने के बाद हम अपनी पत्नी के साथ साप्ताहिक हाट चले गए। वहां से लौटने के बाद घर में बेटी को न पाकर हम घबरा गए। खोजबीन की तो नदी के किनारे बेटी के कपड़े मिले, परंतु बेटी का कुछ पता नहीं चला।chatara-general,Jharkhand Latest News,Jharkhand News, Jharkhand Government, Ranchi News,Chatra Latest News,Chatra News in Hindi,Chatra Samachar, Durga Utsav, MNREGA workers,Jharkhand, Payment, ,Jharkhand news
पास में ही गुलाम मोहीउद्दीन की पैंट व शर्ट पड़ी थी। इसी बीच रविवार की सुबह नदी में उसका शव मिला। पिता कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से दावा किया कि आरोपित बच्ची को नदी में ले गया था।
घटना की जानकारी मिलने पर बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो व पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए इसमें सम्मिलित सभी लोगों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। एसडीपीओ धनंजय राम के अनुसार मामले की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें- Ranchi News: RSS के शताब्दी कार्यक्रम में खलल डालने का प्रयास, मुस्लिम युवक ने लगाए भड़काऊ नारे
यह भी पढ़ें- Maiyan Samman Yojana: दुर्गा पूजा पर महिलाओं को मिला खास तोहफा, झारखंड सरकार ने खाते में भेजे पैसे
 |