डीजे जब्त करने पर सड़कों पर उतरे लोग। (जागरण)
जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूच)। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी क्रम में देर शाम प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान कई स्थानों से डीजे जब्त किए गए। डीजे जब्ती की कार्रवाई से आक्रोशित होकर पूजा समिति के सदस्य और समर्थक सड़क पर उतर आए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ दिल्ली–काठमांडु को जोड़ने वाली मुख्य सड़क और थाना परिसर के प्रवेश द्वार पर जमा हो गई।
ranchi-general,Ranchi news,Jharkhand milk producers,incentive amount,milk federation,agriculture minister,financial assistance,white revolution,drinking water sanitation department,Jal Jeevan Mission,Ranchi news today,Jharkhand news
नारेबाजी भी शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ती देख थानाध्यक्ष विजय कुमार ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की। उन्होंने बताया कि शांति समिति की बैठक में आपसी सहमति से पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर रोक लगाई गई थी, जिसके बाद ही लाइसेंस निर्गत किए गए।
इसके बावजूद पंडालों में डीजे लगाने का कोई औचित्य नहीं है। इधर, तनावपूर्ण माहौल के बीच राजद के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही पुलिस अधिकारियों और पूजा समिति के सदस्यों की बैठक के जरिए स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिशें देर रात तक जारी रहीं।
डीएसपी मनीष आंनद ने बताया कि डीजे सीज हुआ है। बॉन्ड बनाकर छोड़ दिया जाएगा। डीजी से स्थिति तनावपूर्ण रहती है, इसे बजाने की अनुमति नही है।
 |