सीएचसी की छत पर एंबुलेंस ईएमटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
जागरण संवाददाता, मथुरा। सरकारी एंबुलेंस के एक ईएमटी ने नौहझील सीएचसी की छत पर डिश की केबिल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मुठभेड़ में घायल हुए गोतस्करों को एंबुलेंस में बैठाने के बाद काफी देर तक कर्मी नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीएचसी की छत पर उसका शव फंदे पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि प्रेमिका की दूसरी जगह पर शादी तय होने से एंबुलेंस ईएमटी परेशान चल रहा था।
कासगंज के रहने वाले साकेत कुमार शर्मा सरकारी एंबुलेंस में ईएमटी के पद पर कार्यरत थे। उनकी ड्यूटी नौहझील सीएचसी पर लगी हुई थी। शनिवार रात को ईयरफोन लगाए सीएचसी की छत पर टहल रहे थे। नौहझील पुलिस ने मुठभेड़ में दो गोतस्कर गिरफ्तार किए थे।ind vs pak, ind vs pak playing 11, team india playing 11, suryakumar Yadav, arshdeep singh, Hardik pandya, Asia Cup 2025, Asia cup t20
पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी लाकर एंबुलेंस में बैठा दिया। काफी देर तक ईएमटी के नहीं आने पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। पुलिस को सीएचसी की छत पर ईएमटी का शव डिश की केबिल से बने फंदे पर लटका मिला।
पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस ईएमटी का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
युवती की शादी तय होने से वह परेशान चल रहा था। इसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। नौहझील थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। फिलहाल इस संबंध में कोई प्रार्थना-पत्र नहीं मिला है।
 |