प्रयागराज में रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के सीएमडी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम, उसके भाई एमडी आसिफ नसीम और एजेंट विनोद वर्मा को नामजद किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
टैगोर टाउन निवासी मृत्युंजय सिंह का कहना है कि वर्ष 2013 में शाइन सिटी कंपनी का प्रचार किया जा रहा था। इसी दौरान उसके एजेंट विनोद ने संपर्क किया और कंपनी में निवेश करने पर बड़े लाभांश का झांसा दिया। आरोप है कि विश्वास में आकर मृत्युंजय सिंह ने अपने और बेटी सौम्या के नाम से चार लाख रुपये से अधिक का निवेश किया। जब लाभांश न मिला तो कंपनी के सीएमडी, एमडी और एजेंट से बातचीत की मगर वह टालमटोल करते रहे।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में काली स्वांग के बीच फायरिंग, Video वायरल हुआ तो आरोपित पुलिस गिरफ्त में, लाइसेंसी पिस्टल जब्तambala-state,Anil Vij,JP Nadda,Haryana politics,BJP Haryana,Haryana minister,Political discussions,Anil Vij controversy,Haryana government,BJP president,Chandigarh news,Haryana news
इसी दौरान सौम्या की मौत हो गई, जिससे मृत्युंजय परेशान हो गए। उनका यह भी आरोप है कि कार्यालय जाने पर भी आश्वासन दिया जाता रहा लेकिन बाद में पता चला कि सभी लोग निवेशकों का पैसा लेकर भाग गए हैं। तब पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की और कार्रवाई न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
यह भी पढ़ें- नीलिमा की लाश सड़ चुकी थी... शव के साथ छोटी बहन ने बिताए पांच दिन पर मौत का पता नहीं चला, प्रयागराज में हैरान करने वाली घटना
सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इससे पहले इस कंपनी के खिलाफ पूरे प्रदेश में 500 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मुख्य आरोपित रशीद नसीम पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित है।
 |