Ramlila 2025 प्रयागराज के बरगद घाट पर रावण दहन के लिए जाते श्रीराम और लक्ष्मण। जागरण आर्काइव
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। दशरथनंदन श्रीराम का वही आदर्श। माता सीता का अद्वितीय समर्पण। कैकेई की कुटिल चाल और लक्ष्मण की भातृसेवा। भरत का त्याग और संकटमोचन हनुमान जी की वीरता... और लंकानरेश रावण का वही अहंकार। रामायण का जीवंत स्वरूप रामलीला में देखने को मिलता है। जहां कथा सदियों पुरानी होती है। उसकी परंपराएं अनादिकाल से वही हैं। कुछ भिन्न होता है तो वह है उसकी प्रस्तुति का तरीका। प्रयागराज में हर कमेटी रामलीला को नयनाभिराम बनाने को तरह-तरह के जतन करती हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी : रावण से अचंभित होंगे दर्शक
भक्ति, रोमांच व आकर्षण से परिपूर्ण श्रीपथरचट्टी की रामलीला \“कथा रामराज की\“ का रावण वध भी अनूठा होगा। मंच पर तकनीक व कला का अद्भुत समन्वय देख दर्शक अचंभित नजर आएंगे। जी हां, सही समझा आपने। यहां दूसरी रामलीला कमेटियों की भांति न रावण पुतला का दहन होगा, न रावण वध की साधारण लीला होगी। यहां दर्शकों का सिर धड़ से अलग होता दिखाई पड़ेगा। श्रीराम की हर बाण पर रावण का सिर कटेगा और बाद में आकर जुड़ जाएगा।
रामबाग प्रांगण में होगा रावण वध
यह प्रयोग श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी के रामबाग प्रांगण में देखने को मिलेगा। अंत में विभीषण की सलाह पर श्रीराम रावण की नाभि पर तीर मारकर उनका वध करते हैं। रावण का मंच पर वध होते देखना हर दर्शक के लिए अद्भुत पल होगा। कमेटी के प्रवक्ता लल्लूलाल \“सौरभ\“ कहते हैं कि मंच पर प्राचीन परंपरा को जीवंत किया जा रहा है। अभी तक लोग जो दृश्य टीवी पर देखते थे उसे मंच पर साक्षात देखने को मिलेगा। जो कौतुहल से पूर्ण होगा। रावण वध, भरत-मिलाप देख हर कोई भक्तिभाव से ओतप्रोत हो जाएगा।
बरगद घाट पर रावण पुतला दहन
श्रीमहंत बाबा हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी का रावण दहन भव्य व आकर्षण होगा। इस लीला में प्राचीन परंपरा के साथ आधुनिकता का दर्शन होगा। शाहगंज राम मंदिर से भगवान श्रीराम व लक्ष्मण की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मीरापुर स्थित बरगद घाट जाएगी। वहां श्रीराम रावण के 15 फीट के पुतले पर तीर मारकर उसका दहन करेंगे। रामलीला के निर्देश सचिन गुप्ता के अनुसार रावण के पुतला दहन के बाद भगवान का गाजे-बाजे व ध्वज-पताका के साथ विजय जुलूस निकाला जाएगा। इसके बाद एकादशी तिथि पर श्रीराम-भरत मिलाप की लीला होगी।
banda-education,Online attendance system, School attendance digitization, Uttar Pradesh education, Secondary Education Board, Banda colleges, Digital attendance 2026, Student attendance tracking, Teacher attendance system, यूपी बोर्ड, शिक्षा समाचार,Uttar Pradesh news
दारागंज रामलीला : दो कमेटियां कराएंगी एक रावण का वध
प्राचीन सभ्यता व परंपरा की प्रतीक श्रीदारागंज रामलीला कमेटी की रामलीला की तरह रावण वध होता है। विजया दशमी पर भगवान श्रीराम की सवारी श्रृंगार भवन से उठकर निराला मार्ग होते हुए अलोपीबाग फोर्ट मैदान जाएगी। वहां रावण वध की लीला परंपरागत तरीके से की जाएगी। इसमें श्रीकटरा रामलीला कमेटी के भगवान श्रीराम भी शामिल होंगे। रावण का वध करने से पहले कटरा के भगवान राम पीछे हो जाएंगे। फिर दारागंज के भगवान रावण के पुतले का दहन करेंगे।
यह भी पढ़ें- कितना बदला प्रयागराज, 60 के दशक में रामदल की चकाचौंध देख लगता था धरती पर उतर आया हो ‘स्वर्ग’...
कमेटी अध्यक्ष क्या कहते हैं
श्रीदारागंज रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव कहते हैं कि रावण वध लीला हो या भरत मिलाप और राजगद्दी समारोह। हर दृश्य भावपूर्ण व परंपरा पर आधारित है। इसके जरिए हम लोगों को उनके धर्म व संस्कृति से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
अल्लापुर में जलेगा 50 फीट का रावण
बाघम्बरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी अल्लापुर का रावण दहन विजयादशमी के दिन कराया जाएगा। अल्लापुर लेबर चौराहा स्थित लीला मंचन स्थल पर श्रीराम रावण की सेना व सगे-संबंधियों का वध करेंगे। अंत में रावण वध की लीला होगी। लीला स्थल पर रावण का 50 फीट का पुतला बनाया जाएगा, जिसका दहन श्रीराम अपनी तीर से करेंगे। रावण पुतला दहन होने के बाद पटाखा फोड़कर खुशी मनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- UP के इस जिले में रावण को भांजे के रूप में पूजते हैं, दशानन की शोभायात्रा निकालने के बाद ही शुरू होती है रामलीला, क्या है कारण?
कुरीतियों से दूर रहने का दिलाएंगे संकल्प : ओम नारायण
बाघम्बरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी अल्लापुर के अध्यक्ष ओम नारायण त्रिपाठी के अनुसार रावण के पुतले का दहन कराने के साथ हर सामाजिक कुरीतियों का अंत करने का संकल्प दिलाया जाएगा। लोगों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने, मां-बहनों की रक्षा करने का संकल्प दिलाया जाएगा।
 |