पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिगा को राजस्थान से किया बरामद। फाइल फोटो
संवाद सूत्र, रतिया। थाना सदर रतिया और सीआईए रतिया की संयुक्त टीम ने रतिया क्षेत्र से अगवा की गई करीब 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को महज कुछ घंटों में राजस्थान के श्रीगंगानगर से बरामद कर लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपित को भी मौके पर काबू कर लिया है। घटना की शुरूआत इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी, जिसमें आरोपित ने लड़की से संपर्क साधा और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की के स्वजनों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपहरण से संबंधित धाराओं के तहत तुरंत केस दर्ज किया। इसके बाद एसपी सिद्धांत जैन के निर्देश पर सदर थाना व सीआईए रतिया की विशेष संयुक्त टीम का गठन किया गया।
टीम में सीआईए प्रभारी एएसआई रिछपाल, एसआई राजबाला समेत अनुभवी और तकनीकी रूप से दक्ष अधिकारी शामिल थे। टीम ने मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया तंत्र का उपयोग कर हर संभावित ठिकाने की जांच की।Indias First 8 Lane Tunnel, Delhi-Mumbai Expressway, Mukundra Hills tunnel, Bharatmala Project, Mukundra Hills Tiger Length, Mukundra Hills Tiger Reserve, High-Speed Corridor
इन प्रयासों के तहत मात्र कुछ घंटों में ही लड़की का सुराग लगाकर उसे सुरक्षित बरामद कर लिया गया। मुख्य आरोपित हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव घुड़साल मोनू जाखड़ का निवासी है। पुलिस ने उसे राजस्थान के गंगानगर से मौके पर काबू किया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपहरण की बात स्वीकार की है। अब लड़की के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे और न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
 |