जाल की रस्सी टूटने से तीन मजदूर दबकर घायल। जागरण
संवाद सूत्र, कासिमपुर । हरदुआगंज-कासिमपुर मार्ग पर स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में शनिवार को क्रेन की मदद से लोहे के जाल को उठा कर साइलो का फाउंडेशन बनाने का काम चल रहा था। उसी दौरान अचानक रस्सी टूटने से बिहार के तीन मजदूर दब कर गंभीर अवस्था में घायल हो गए। जिन्हें भारी मशक्कत के बाद निकालकर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीमेंट फैक्ट्री में इकाई की क्षमता बढ़ाने का काम आखिरी पड़ाव पर चल रहा है। जिसमें कार्यदायी कंपनी तरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी सीमेंट के बड़े साइलो बना रही है। साइलो के फाउंडेशन बनाने का काम बड़ी क्रेन की मदद से लोहे के जाल उठा कर मजदूरों की मदद से बांधे जा रहे हैं।
agra-city-general,Agra News,Agra Latest News,Agra News in Hindi,Agra Samachar,news,Agra News,Agra Latest News,Agra News in Hindi,Agra Samachar,Shaadi,com CEO FIR,Anupam Mittal case,Allahabad High Court order,Online matrimony fraud,Cybercrime Agra,FIR quashed, आगरा की खबर, इलाहाबाद हाई कोर्ट, हाई कोर्ट की खबर, शादी डॉट कॉम के सीईओ,Uttar Pradesh news
शनिवार को अचानक क्रेन के द्वारा लोहे का जाल उठा कर फाउंडेशन बनाया जा रहा था कि अचानक काम करते समय रस्सी टूट गई और नीचे काम कर रहे मजदूर अरुण कुमार, अशोक यादव, सुनील कुमार के ऊपर लोहे का जाल गिर गया।
जाल से निकालकर कराया भर्ती
पास में काम कर रहे मजदूरों ने आनन-फानन में भारी मशक्कत के बाद उन्हें जाल से निकाल कर गंभीर हालत में अलीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री पुष्पेंद्र कुमार ने बताया मजदूरों की सुरक्षा को लेकर मजदूरों से शिकायत आ रही थी।
हम कई बार लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कंपनी की लापरवाही के चलते हादसे लगातार हो रहे हैं। इसकी शिकायत डीएलसी से की जाएगी। इस संबंध में कार्यदायी कंपनी के इंचार्ज अर्जुन सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।
 |