जमीनी रंजिश के चलते दंपती सहित पुत्र को पीटा। जागरण
जागरण संवाददाता, महोबा । जमीनी विवाद की रंजिश के चलते परिवार के पांच लोगों ने मिलकर दंपती सहित पुत्र की पिटाई कर दी। पीड़ितों की सूचना पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थाना श्रीनगर क्षेत्र के ग्राम सिजहरी निवासी छोटेलाल ने बताया कि 21 सितंबर को वह अपनी पत्नी कुसुम देवी के साथ ग्राम बरा चौराहा स्थित हैंडपंप से पानी लेने गया था। पत्नी पानी भर रही थी और वह नहाने लगा। तभी सुंदरलाल, विनोद कुमार, शिवकली, प्रभुदयाल प्रेमवती आए और ये लोग अपने साथ सब्बल, लाठी व बांका आदि लिए थे।shravasti-general,shravasti news, flood in up, shravasti flood, shravasti news in hindi, up news, uttar pradesh news,up latest news, flood alert in up, crops ,Uttar Pradesh news
जमीनी विवाद को लेकर दीं गालियां
इन लोगों ने जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश को लेकर गालियां देनी शुरू कर दी और दोनों लोगों को पीटने लगे। शोरगुल सुनकर पुत्र प्रमोद बीच बचाव करने के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। जिससे तीनों को शरीर में गंभीर चोटें आईं।
गिर गया मोबाइल
ग्रामीणों के एकत्र होने के बाद ये लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। मारपीट में प्रमोद का मोबाइल कहीं गिर गया। छोटेलाल ने बताया कि सुंदरलाल पुलिस में नौकरी करता है और गांव में ही घूमता रहता है। ये लोग हम लोगों की हत्या करा सकते है। पीड़ितों ने सूचना शहर कोतवाली में दी। थानाध्यक्ष श्रीनगर जयचंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 |