चंबल पर हैंगिंग पुल और आसपास 4 औद्योगिक जोन... तीन राज्यों को जोड़ेगा आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे_deltin51

Chikheang 2025-9-28 22:06:39 views 1284
  प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।





जागरण संवाददाता, आगरा। शहर के तीसरे ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण अक्टूबर के अंत से शुरू होगा। 88 किमी लंबा एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा और 4613 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दो साल में बनकर तैयार होने वाला एक्सप्रेसवे उप्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ेगा। इससे आगरा से ग्वालियर पहुंचने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अभी इस दूरी को तय करने में दो से ढाई घंटे का समय लगता है। एक्सप्रेसवे के आसपास चार औद्योगिक जोन भी विकसित होंगे। जोन को चिन्हित करने का कार्य चालू हो गया है। औद्योगिक जोन बनने से रोजगार के अवसर विकसित होंगे। इससे आसपास के क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। चंबल नदी पर 1600 मीटर लंबा हैंगिंग पुल बनेगा।


जोन को चिन्हित करने का चल रहा कार्य, चंबल नदी पर बनेगा 1600 मीटर लंबा हैंगिंग पुल

रोहता, आगरा से धौलपुर, मुरैना होते हुए सुसेरा ग्वालियर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बन रहा है। यह कार्य जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स द्वारा किया जा रहा है। भूमि अधिग्रहण का कार्य अधिकांश जगहों पर पूरा हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ग्वालियर खंड एक्सप्रेसवे की निगरानी करेगा। एनएचएआइ के एक अधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेसवे का निर्माण खत्म होने से पूर्व चार औद्योगिक जोन चिन्हित कर विकसित किया जाएगा।new-delhi-city-crime,police,Delhi police,Karol Bagh,fake auto parts,automobile spare parts,counterfeit parts,police raid,arrests,crime branch,Honda genuine parts,motor vehicle parts,Delhi news   


छह लेन के एक्सप्रेसवे के निर्माण में आएगी 4613 करोड़ रुपये की लागत

संबंधित जोन को एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से जोड़ा जाएगा। इससे वाहनों का आवागमन आसानी से हो सकेगा। जोन बनने से फैक्ट्री लगेंगी और इससे रोजगार के अवसर विकसित होंगे। यह जोन उप्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बनेंगे। उन्होंने बताया कि पर्यावरण के नजरिए से 1.24 लाख पौधे भी लगाए जाएंगे और उनकी ठीक तरीके से देखभाल की जाएगी। एक्सप्रेसवे बनने से आगरा से ग्वालियर का सफर जल्द तय हो सकेगा। वहीं चंबल नदी पर 1600 मीटर लंबा हैंगिंग पुल बनेगा। इसके सर्वे का कार्य चल रहा है।


अक्टूबर से चालू होगा अलीगढ़ एक्सप्रेसवे का कार्य

एनएचएआइ आगरा खंड द्वारा अलीगढ़ से खंदौली, आगरा तक छह लेन का एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। 65 किमी लंबा एक्सप्रेसवे दो साल में बनकर तैयार होगा। इसके निर्माण पर 3200 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक्सप्रेसवे बनने से आगरा से अलीगढ़ पहुंचने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा। अभी यह दूरी ढाई घंटे से अधिक में तय होती है।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142684

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com