स्कूल जा रही छात्रा को ईंटों भरे ट्रैक्टर ट्राली ने कुचला। जागरण
संवाद सहयोगी कलीनगर । पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर स्कूल जा रही छात्रा को पीछे से आ रही ईंटों भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्रा को सीएचसी लाने के बाद पीलीभीत रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को ट्राली सहित पकड़ लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पूरनपुर कलीनगर रोड पर नगर से आधा किमी दूर स्थित यूनिवर्सल एकेडमी में मोहनपुर सपहा निवासी चोखेलाल की 13 वर्षीय पुत्री पूजा पढ़ती थी। चोखेलाल ने बताया कि पूजा कल्लिया स्थित अपनी में ननिहाल में रहकर स्कूल में पढ़ाई करती थी। lakhisarai--election,Bihar Mahasamar, Bihar Election 2025, Bihar Vidhan sabha Chunav, Bihar Assembly Election 2025, NDA workers convention,Suryagarha Bihar,demand for local candidate,Bihar politics,JDU leader,political uproar,mahagathbandhan disagreement,congress protest,Shakeel Ahmed Khan,upcoming elections, Local Candidate uproar, ,Bihar news
पीछे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
शनिवार सुबह वह साइकिल से स्कूल जाते समय जब में रोड से कुछ दूर पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ईंट भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रिश्तेदार सीएचसी माधोटांडा लाए।
वहां प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत की वजह से पीलीभीत रेफर कर दिया गया। पीलीभीत पहुंचने से पहले ही छात्रा ने रास्ते में दम तोड दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक साजिद निवासी सुल्तानपुर को पकड़ लिया गया है।
 |