नेपाल ने वेस्टइंडीज को हराकर रचा इतिहास।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल टीम ने वेस्टइंडीज टीम को टी20I में हराकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। तीन टी20I मैच की सीरीज में नेपाल ने वेस्टइंडीज को पहले मैच में 19 रन से हरा दिया। इस जीत के सात नेपाल ने इतिहास रच दिया। टीम ने पहली बार टेस्ट खेलने वाली टीम को हराया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। यह वेस्टइंडीज के सामने बहुत छोटा लग रहा था। हालांकि, नेपाल की गेंदबाजी यूनिट ने इसे बहुत बड़ा बना दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी।Tamil Nadu stampede, Karur rally accident,Indian political rally tragedy, Actor politician rally, Rally death toll,Tamil Nadu news,Crowd surge incident,India accident,Political rally deaths,Karur district, Actor Vijay, karur stampede
खबर अपडेट की जाएगी...
 |