रामनगरी में इन इलाकों में चोरों ने लगाई सेंध, तीन घरों में ताला तोड़कर की लाखों की लूट; दहशत में ग्रामीण_deltin51

LHC0088 2025-9-28 05:06:43 views 1266
  जिले में चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी।





संवाद सूत्र अयोध्या। जिले में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन घरों का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण एवं नकदी पार कर दी। महराजगंज के कनकपुर गांव में दिनेश कुमार गौड़ के घर का ताला तोड़ कर करीब ढाई लाख रुपये के आभूषण और 23 हजार नगदी चोर ने पार कर दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दिनेश ने बताया कि वह परिवार के साथ आंगन में सो रहे थे। महराजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। वहीं कुमारगंज के अमावांछीटन गांव में विजय कुमार सिंह के घर में घुसे चोर ने बाक्स तोड़कर आभूषण निकाल लिये तथा 25 हजार नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया।



सुबह लोग जब सो कर उठे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। थाना प्रभारी कुमारगंज ओमप्रकाश ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है पूरे मामले की जांच की जा रही है।noida-general,Noida news,UP International Trade Show,high-tech weapons,UP Police,MRAD 338 LM sniper rifle,anti-terrorism squad,special task force,India Expo Mart,modern weapons display,Uttar Pradesh news   

बाबा बाजार में भी चोरों का आतंक देखा जा रहा है। गणेशपुर गांव निवासी पवन कुमार शुक्रवार की रात स्वजनों के साथ आंगन में सो रहे थे। तभी घर में घुसा चोर कमरे में बक्से से एक लाख रुपये नकद व सोने चांदी के आभूषण समेट कर चंपत हो गया।



एक पखवारे के अंदर थाना क्षेत्र के कसारी, लोहटी सरैया सहित तीन गांवों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि छानबीन की जा रही जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Lucknow University: विवि में केबल और ईंट खरीदने में लाखों की धोखाधड़ी के आरोप, कार्रवाई करने की मांग



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140161

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com