एक रात में आठ कारों के शीशे तोड़े, तीन हिरासत में (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, राजपुरा\पटियाला। बीती रात राजपुरा टाउन सनातन धर्म मंदिर के पास गलियों में पत्थर और ईंटें मार कर आठ कारों के शीशे तोड़ दिए गए। सिटी पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता जगदीश कुमार जग्गा ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए इसे प्रशासन और पुलिस की नालायकी बताया है और इस संबंध में आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऐसा न होने पर उन्होंने टाहली वाला चौक पर धरना देने की चेतावनी दी।इस बारे एसएचओ सिटी इंस्पेक्टर किरपाल सिंह मोही ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि देर रात करीब तीन बजे कोई सनातन धर्म मंदिर के नज़दीक गलियों में कारों के शीशे तोड़ रहा है।
nse, national stock exchange, nse story, nse share, NSE md and ceo, when nse started, nse shares, nse ashish chauhan, harshad mehta scam
इस पर पीसीआर और कस्तूरबा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई और एक आरोपित युसूफ को काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपित, जिसने कार के शीशे तोड़े, उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह विवाह शादियों में वेटर का काम करता है। उसे उसके साथियों ने शराब पिला दी जिसके नशे में उसने इस घटना को अंजाम दिया है।
उन्होंने कहा की जिन लोगों के कारों के शीशे इत्यादि टूटे हैं, उनके बयान लेकर आरोपित पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि पुलिस शहर में हो रही घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है, यह सरासर गलत है। उनकी टीम द्वारा बीते दिनों में ही वारदातों के आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जा चुका है।
बीते दिन शहर में हुई मोबाइल फ़ोन और नगदी लूटने वाले आरोपितों की भी पहचान कर ली गयी है और उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की हिरासत में होंगे। कस्तूरबा चौकी इंचार्ज निशान सिंह ने बताया कि कार के शीशे तोड़ने वाले आरोपित के दो साथियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
 |