deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

जौनपुर में लेनदेन विवाद में दो भाइयों की हत्या का साजिशकर्ता गिरफ्तार, पुलिस का खुलासा_deltin51

LHC0088 2025-9-28 03:06:28 views 1245

  पुलिस ने कलीम सहित तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है और शूटरों की तलाश जारी है।





जागरण संवाददाता, मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या के मामले का पुलिस ने एक पखवारे बाद शनिवार को मुख्य साजिशकर्ता सहित तीन को गिरफ्तार कर राजफाश कर दिया। क्षेत्र के चंदौकी मझिगवां निवासी जहांगीर की हत्या की साजिश उनके बड़े भाई शाहजहां के साले ने लेनदेन के विवाद में जिला कारागार में रची थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

साथ रहने के कारण शाहजहां को भी जान गंवानी पड़ी थी। भाड़े के शूटरों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। दोनों भाइयों की गत 13 सितंबर की रात रामनगर गांव के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था।



छानबीन में जुटी पुलिस ने भोर में शाहजहां के साले झारखंड प्रांत के धनबाद जिले के चिरकुड़ा थाने के कुमरडुब्बी सिलीबाड़ी निवासी मोहम्मद कलीम उर्फ टुन्ना, सोनभद्र जिले के घोरावल थाना के विलरेखी गांव निवासी इंतखाब उल मुख्तार व मुंगराबादशाहपुर के रामनगर निवासी मुअज्जम उर्फ सच्चे को प्रयागराज मार्ग के तरहटी मोड़ से तब गिरफ्तार कर लिया जब तीनों कहीं भागने की फिराक में वाहन की प्रतीक्षा कर रहे थे।kanpur-city-crime,Kanpur City news, dowry death case, domestic violence, Kanpur crime news, Balrampur Hospital Lucknow, police investigation,dowry harassment, Kalaktarganj Kanpur, Uttar Pradesh crime, Kanpur City news, कानपुर दहेज हत्या,Uttar Pradesh news   



थाना प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया मुख्य साजिशकर्ता कलीम उर्फ टुन्ना ने स्वीकार किया कि वह जहांगीर के साथ आसनसोल में साझे में व्यवसाय करता था। तभी लिए गए रुपये जहांगीर नहीं लौटा रहा था। मांगने पर मेरे घर पर पीटकर मुझे अपमानित किया था। तभी मैंने जहांगीर की हत्या कराने की ठान ली थी। सहयोगी साजिशकर्ता इंतखाब उल मुख्तार ने बताया उसने जौनपुर जेल में बंद अपने मामा सोनू उर्फ सिराज के सहयोग से 26 अप्रैल 2025 को भाड़े के शूटरों से हत्या कराने की साजिश रची थी।



उस समय मैं भी जेल में बंद था। जेल से छूटने के बाद जहांगीर की हत्या के लिए मुंबई में सुपारी दी थी, लेकिन भनक लग जाने के कारण एक माह वह घर से बाहर ही नहीं निकला। जब वह बेटे की शादी का कार्ड बांटने के सिलसिले में गांव आया तो सच्चे उर्फ मुअज्जम की सहायता से नजर रखते हुए साजिश को अंजाम दे दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि भाड़े के शूटरों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68827