शार्ट-सर्किट होने से मेडिकल कालेज में लगी आग, मची रही अफरा-तफरी।
जागरण संवाददाता, बस्ती। मेडिकल कालेज कैली के पीआइसी वार्ड व ओपीडी के बीच लगे बिजली कंट्रोलर बाक्स में अचानक शार्ट।सर्किट से आग लग गई। आग की लपट तेजी से उठने लगा।
तैनात कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके डा. शरद, स्टाफ शैलेंद्र कुमार, सुरक्षा कर्मी रविंद्र कुमार व पिकू इंचार्ज सर्वेश शुक्ल, आपरेटर रमेश कुमार ने मिल कर समय रहते आग पर काबू लिया। बड़ी घटना होने से बच गई।udhampur-state,maa vaishno devi yatra continued,,maa vaishno devi yatra continued,vaishno devi navratri yatra,vaishno devi shrine board,vaishno devi helicopter service,vaishno devi battery car,vaishno devi ropeway,vaishno devi landslide,shardiya navratri,aradh kuwari temple,vaishno devi darshan,Jammu and Kashmir news
पिकू वार्ड में लगे वेंटिलेटर, सीपैप मशीन काे इन्वर्टर बैटरी पर कन्वर्ट किया गया। वार्ड में भर्ती नवजातों को मानीटरिंग की गई। सभी नवजात शिशु सुरक्षित बताए जा रहे हैं। उप प्रधानाचार्य डा. अनिल यादव ने बताया कि
आग पर नियत्रंण कर लिया गया है। सावधानी बरतने से बड़ी घटना होने से रोका जा सका हे। अब स्थिति सामान्य हाे गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |