deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

WiFi की स्पीड स्लो है? राउटर के एंटीना की पोजिशन हो सकती है असली वजह, ऐसे करें सेटअप

cy520520 2025-11-5 18:37:31 views 386

  

WiFi की स्पीड स्लो है? राउटर के एंटीना की पोजिशन हो सकती है असली वजह, ऐसे करें सेटअप



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी घर पर Wi-Fi इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी आपको बहुत धीमी इंटरनेट स्पीड और लगातार कवरेज की समस्या हो रही है? हो सकता है कि आपने अपने Wi-Fi राउटर का एंटीना सही जगह पर न रखा हो। यही वजह हो सकती है कि आपको धीमी इंटरनेट स्पीड मिल रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

लोग अक्सर इंटरनेट प्लान, राउटर ब्रांड और स्पीड पर बहुत ध्यान देते हैं, लेकिन वो एंटीना की पोजिशन पर ध्यान देना भूल जाते हैं, जिससे नेटवर्क कमजोर हो जाता है या इंटरनेट स्पीड खराब हो जाती है। तो आज हम आपको बताएंगे कि एंटीना की दिशा इतनी जरूरी क्यों है और आपके Wi-Fi एंटीना के लिए सबसे अच्छी पोजिशन कौन-सी है।
क्यों मायने रखती है एंटीना की पोजिशन?

दरअसल, राउटर से निकलने वाले Wi-Fi सिग्नल 360-डिग्री के दायरे में फैलते हैं और एंटीना की पोजिशन यह तय करती है कि सिग्नल ज्यादा ऊपर-नीचे जाएगा या ज्यादा बाएं-दाएं। इस दिशा में थोड़ी सी भी गलती कनेक्शन को स्लो कर सकती है।

अगर आपको सिर्फ एक फ्लोर पर कवरेज चाहिए, तो सिर्फ राउटर के एंटीना को सीधा रखना काफी नहीं है। बेहतर रिजल्ट्स के लिए कुछ एंटीना को वर्टिकल और कुछ को हॉरिजॉन्टल रखें ताकि फोन, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी जैसे डिवाइस एंटीना के एंगल के हिसाब से अपने आप एक मजबूत सिग्नल पकड़ सकें।
WiFi राउटर के एंटीना कैसे सेट करें?

अगर आपके पास दो एंटीना वाला वाई-फाई राउटर है, तो आप एक एंटीना को सीधा रख सकते हैं और दूसरे को थोड़ा झुका हुआ या हॉरिजॉन्टल पोजिशन में रख सकते हैं। इससे आपको बेहतर इंटरनेट स्पीड मिलेगी। अगर आपके पास तीन एंटीना वाला राउटर है, तो बीच वाले एंटीना को सीधा रखें और बाकी दोनों एंटीना को 45-डिग्री के एंगल पर सेट करें।

चार एंटीना वाले वाई-फाई राउटर के लिए आप दो एंटीना को सीधा रख सकते हैं और बाकी दो को 45-डिग्री के एंगल पर रख सकते हैं। इस सेटअप से सिग्नल उसी फ्लोर पर आसानी से फैलेगा और साथ ही ऊपर और नीचे के फ्लोर तक भी पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें- SIM को एक्टिव रखने के लिए ये है Jio का सस्ता प्रीपेड प्लान, कॉलिंग-SMS-डेटा सब मिलेगा
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69294