युवक ने मित्र पर धोखा व ब्लैकमेलिंग करने का लगाया आरोप
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एक युवक ने अपने ही मित्र पर धोखा, ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि धनघटा थाना क्षेत्र निवासी युवक ने पहले दोस्ती कर अप्राकृतिक संबंध बनाए और उनका आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर लिया। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठे और उनकी वैवाहिक जिंदगी तक प्रभावित कर दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पीड़ित युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी दोस्ती धनघटा थाना क्षेत्र के मझौरा गांव निवासी श्यामसुंदर से हुई थी। कुछ समय बाद श्यामसुंदर उसके घर आया और सहमति से अप्राकृतिक संबंध बनाए। इसी दौरान श्यामसुंदर ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।
करीब छह माह तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन पीड़ित की शादी होने के बाद श्यामसुंदर ने पैसे की मांग शुरू कर दी। नौकरी लगने पर रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। इस भरोसे में आकर पीड़ित ने अलग-अलग किस्तों में कुल 25 हजार रुपये उसके खाते में भेजे। बाद में पैसे वापस मांगने पर श्यामसुंदर ने केवल दो हजार रुपये लौटाए और शेष रकम देने से इनकार करते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
persistent cough, causes of a persistent cough, chronic cough, cough for more than 2 weeks, when to see a doctor for a cough, cough and lung disease, home remedies for cough, cough lasting 14 days, medical advice, health warning, respiratory symptoms, doctor consultation, cough treatment, cough causes, health, lifestyle, jagran news,
आरोप है कि श्यामसुंदर ने वह वीडियो पीड़ित की पत्नी को भेज दिया, जिससे पति-पत्नी के बीच तनाव गहरा गया। पत्नी छह माह से मायके में रह रही है। पीड़ित का कहना है कि उसने इसकी शिकायत पहले धनघटा थाने और फिर चौकी मगहर में भी की थी, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि उस समय समझौते का आश्वासन मिलने पर मामला शांत हुआ, लेकिन अब आरोपित दोबारा धमकी दे रहा है।
यह भी पढ़ें- Sant Kabir Nagar News: पुलिस मौजूदगी में शव का हुआ अंतिम संस्कार, गांव में तनाव
पीड़ित ने आरोप लगाया कि लगातार ब्लैकमेलिंग और धमकी से वह आत्महत्या करने को विवश हो गया। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
 |