UP Voter List: पंचायत मतदाता सूची में दर्ज होंगे दो लाख से अधिक नए वोटरों के नाम, बस 29 सितंबर तक है मौका_deltin51

LHC0088 2025-9-27 21:06:23 views 1264
  तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण





जागरण संवाददाता, गोरखपुर। त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण अभियान के तहत 19 अगस्त से लेकर शुक्रवार तक नए वोटर बनाने के लिए दो लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं तो वहीं करीब 82 हजार नाम काटे जाएंगे। 29 सितंबर तक वोटर बनने का आखिरी मौका है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसके बाद ही मतदाता सूची में बढ़ने वाले नए नामों और कटने वाले मतदाताओं के नामों की वास्तविक संख्या पता चल सकेगी। फिलहाल शुक्रवार तक सबसे अधिक कैंपियरगंज में 22,261, ब्रह्मपुर में 19302, खजनी में 15,356 और चरगांवा में 13,908 लोगों ने आवेदन किया है। वहीं सबसे कम पिपरौली से 4,454 लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया है।



पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 30 से छह अक्टूबर तक निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पांडुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाएगा। सात अक्टूबर से 24 नवंबर तक ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी।

पांच दिसंबर को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियां मांगी जाएंगी। 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण और 15 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

ranchi-crime,Jharkhand News, Jharkhand Crime,Jharkhand Government, Jharkhand High court, Ranchi News, Ranchi Latest News,Hazaribagh News, Panic situation,HIV infected, Prisoners, Hazaribagh jail,AIDS control, AIDS control society,Human Right, Health Department, हजारीबाग जेल,एचआइवी संक्रमित, झारखंड हाई कोर्ट,एड्स कंट्रोल,मानवाधिकार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, अजय कुमार सिंह, गृह विभाग की प्रधान सचिव, वंदना दादेल,,Jharkhand news   

यह भी पढ़ें- UP Panchayat Election: पुराने वोटर लिस्ट से होगा मिलान, बनेगी नई सूची

सभी मतदाताओं को मिला यूनिक नंबर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में डुप्लीकेट वोटरों के नाम पकड़ने के लिए इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने एक नई व्यवस्था लागू की है। प्रदेश के प्रत्येक वोटर को यूनिक स्टेट वोटर नंबर (एसवीएन) आवंटित किया गया है। छह अक्षरों वाला यह नंबर मतदाता सूची में उनके नाम के सामने अंकित है, जिससे न केवल डुप्लीकेसी की पहचान होगी बल्कि मतदाता को भी अपना नाम ढूंढना आसान रहेगा।



एसवीएन में अंग्रेजी के छह अक्षर होते हैं। पहले तीन अक्षर संबंधित ब्लाक के नाम से जुड़े रहते हैं। चौथा अक्षर मतदाता के लिंग को दर्शाता है। एफ है तो महिला और एम है तो पुरुष। पांचवें और छठवें अक्षर के रूप में डबल ए अंकित किया गया है। इसके बाद मतदाता का सीरियल नंबर लिखा गया है।

इस तकनीक की मदद से यदि किसी मतदाता का नाम और उसके पिता का नाम समान पाया जाता है, तो भी सिस्टम डुप्लीकेसी को आसानी से पकड़ सकेगा। सभी बीएलओ को जो मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई है, उसमें आखिरी से तीसरे कालम में एसवीएन अंकित है। इस सूची के जरिए मतदाता स्वयं भी अपना नाम सर्च कर सकते हैं।



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140109

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com